Horoscope Today 22 July: संभल कर रहे इस राशि के जातक, मुसीबत न लें मोल। पढ़ें..

0
today's Horoscope-Hillvani News

today's Horoscope-Hillvani News

आज का पचांग: 22 जुलाई 2022 शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है। आज लक्ष्मी जी की प्रिय दिन है। आज सावन मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि है। चंद्रमा का गोचर आज मेष राशि में हो रहा है।
आज की तिथि: आज सावन मास की कृष्ण पक्ष की नवमी की तिथि है। आज का दिन विशेष है। शुक्रवार का दिन है। मन का कारक चंद्रमा आज मेष राशि में गोचर कर रहा है। आज का दिन लक्ष्मी जी की पूजा के लिए समर्पित है।
आज का नक्षत्रः आज पंचांग के अनुसार आज भरणी नक्षत्र है। इस नक्षत्र के स्वामी शुक्र ग्रह हैं। आज शुक्रवार का दिन है। भरणी नक्षत्र नक्षत्र आकाश मंडल का दूसरा नक्षत्र है। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को वैभव, समृद्धि आदि का कारक माना गया है।
ग्रहों की स्थितिः मंगल, राहु, चंद्रमा मेष राशि में हैं। शुक्र मिथुन राशि में हैं। सूर्य और बुध कर्क राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। वक्री शनि मकर राशि में हैं। गुरु मीन राशि में गोचर में चल रहे हैं।

आज का राशिफल-
मेष-स्थिति इस समय सही नहीं चल रही है। चाहे शारीरिक मामला हो या व्‍यवसायिक। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में भी सोचना चाहिए। प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति अच्‍छी है। इतनी सारी विसंगतियों के बाद भी घर की स्थिति सही है। पीली वस्‍तु पास रखें।
वृषभ-मानसिक स्थिति थोड़ी खराब बनी रहेगी। चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा। खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। अज्ञात भय सताएगा। फिर भी स्‍वास्‍थ्‍य ठीक रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका करीब-करीब ठीक रहेगा। लाल वस्‍तु का दान करें।
मिथुन-बहुत जल्‍दी धन कमाने के चक्‍कर में कोई मुसीबत मोल न लें। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। लाल वस्‍तु का दान करें।

कर्क-शासन-सत्‍ता पक्ष से पंगा न लें। किसी नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। सीने में विकार हो तो चिकित्‍सकीय सलाह जरूर लें। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम चल रहा है। काली वस्‍तु का दान करें।
सिंह-मान-सम्‍मान पर ठेस लगाने वाली कोई बात न करें। नुकसान हो सकता है। भाग्‍य पर भरोसा किए बिना इस समय काम करें। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।
कन्‍या-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। मुसीबत वाला समय दिख रहा है। बचकर पार करें। प्रेम और संतान मध्‍यम है। व्‍यापार भी मध्‍यम दिख रहा है। लाल वस्‍तु दान करें।

तुला-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। खासकर विपरीत लिंगी सम्‍बन्‍धों में कोई ऊंगली उठ सकती है। व्‍यापारिक रूप से भी कोई रिस्‍क न लें। उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। प्रेम, संतान, व्‍यापार, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है। लाल वस्‍तु का दान करें। बजरंग बली की अराधना करें।
वृश्चिक-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। थोड़ा डिस्‍टर्ब रहेंगे लेकिन जीत आपकी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। काली वस्‍तु का दान करें।
धनु-मानसिक परेशानी बनी रहेगी। बच्‍चों की सेहत को ध्‍यान में रखें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। महत्‍वपूर्ण निर्णय बिल्‍कुल न लें। रोक कर रखें। विद्यार्थियों के लिए असमंजस की स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम है। काली वस्‍तु का दान करते रहें।

मकर-घरेलू सुख बाधित है। भौतिक सुख-संपदा की खरीदारी में समस्‍या हो सकती है। सीने में विकार की आशंका है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार ठीक चलेगा। मां काली की अराधना करते रहें।
कुंभ-अपनों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। भाइयों और मित्रों को लेकर मन परेशान रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है लेकिन विवादित भी रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। काली वस्‍तु का दान करें।
मीन-धनहानि का संकेत है। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं का संकेत है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है क्‍योंकि मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। काली वस्‍तु का दान करते रहें।

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

3.8/5 - (22 votes)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X