CM धामी के सख्त निर्देश। कहा-लापरवाह अफसरों पर होगी कारवाई, कोई बहाना नहीं चलेगा!

0
Strict instructions of CM Dhami. Hillvani News

Strict instructions of CM Dhami. Hillvani News

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बुधवार दोपहर अचानक सचिवालय स्थित राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे और वहां से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने आपदा कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को अलर्ट रहने के कड़े निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अधिकारियों के मोबाइल स्विच ऑफ होने के लिए कोई बहाना नहीं चलेगा। लापवाही पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मानसून सीजन में ड्यूटी के प्रति लापरवाही को लेकर किसी तरह का बहाना नहीं चलेगा। उन्होंने मुख्य सचिव डा. एसएस संधु को लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख्त कारवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः इस साल के सबसे ज्यादा कोरोना के मामले आज आए सामने, 2 मरीजों की मौत..

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा की तैयारियों का लगातार परीक्षण किया जाए। भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर अलर्ट रहने की जरूरत है। कहा कि किसी भी अधिकारी का मोबाइल स्विच ऑफ न हो, इसमें कोई बहाना नहीं चलेगा। ड्यूटी में लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलाधिकारी अपने जिलों की स्थिति के अनुसार स्कूलों में छुट्टी का निर्णय लें। खाद्यान्न, दवाईयों, ईंधन आदि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को फिर से चेक करें। संचार नेटवर्क में कोई समस्या हो तो मोबाइल ऑपरेटर कंपनियों से समन्वय बनाएं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अतिथि शिक्षकों की नौकरी पर गहराए संकट के बादल, जानें आखिर क्यों?

मुख्यमंत्री ने सभी विभागीय सचिव और विभागाध्यक्ष को आपदा की दृष्टि से अपने-अपने विभागों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की स्थिति में प्रभावितों के रहने के लिए चिह्नित भवनों और स्थानों का सुरक्षा की दृष्टि से परीक्षण किया जाए। नए व युवा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। इस दौरान मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर, मानसून सीजन में होगी नौकरियों की बरसात..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X