उत्तराखंडः इस साल के सबसे ज्यादा कोरोना के मामले आज आए सामने, 2 मरीजों की मौत..
उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप एक बार फिर लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को प्रदेश के 8 जिलों में इस वर्ष की सर्वाधिक 10.63 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ 189 मामले आए हैं। दो संक्रमितों की मौत भी हुई है। 100 संक्रमित स्वस्थ हुए। फिर भी सक्रिय संक्रमितों की संख्या एक दिन में 89 बढ़कर 750 हो गई है। राज्य में अब तक कुल 95164 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है जिनमें से 90752 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। जबकि 3373 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं तथा 286 मरीजों की मौत हो चुकी है। रिकवरी प्रतिशत दर 95.36 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ेंः खबर अपडेटः बदरीनाथ हाईवे हादसा। मलबे में दबे 8 मजदूरों को निकाला, 2 मजदूरों की मौत..
राज्य के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटों में अकेले देहरादून जिले में 100 से अधिक 113 मामले सामने आए हैं वहीं नैनीताल में 40, हरिद्वार में 16, अल्मोड़ा में 8, उधमसिंह नगर में 5, उत्तरकाशी व पौड़ी में 3-3 तथा चमोली में 1 नए मामले सामने आए हैं। चंपावत, बागेश्वर, टिहरी, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में आज कोई मामला नहीं आया है। इसके बाद राज्य में केवल चंपावत जिले को छोड़कर शेष 12 जिलों में सक्रिय संक्रमित मामले हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अतिथि शिक्षकों की नौकरी पर गहराए संकट के बादल, जानें आखिर क्यों?
जरूरी जानकारी
1- देश में पिछले 24 घंटे में आए 20557 नए मामले आए तो वहीं 25 लोगों की मौत हुई है।
2- नई दिल्ली केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 20,557 नए मामले सामने आए। इससे पहले 19 जुलाई को 15,528 नए मामले सामने आए थे।
3- आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.33 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी दर 98.5 फीसदी पर पहुंच चुकी है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर, मानसून सीजन में होगी नौकरियों की बरसात..