ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, निर्माणाधीन पुल की शटरिंग गिरी। 9 मजदूर दबे..
उत्तराखंड से दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। रुद्रप्रयाग जनपद के ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग 56 पर नरकोटा के पास बाईपास निर्माणाधीन पुल का शटरिंग पल्टने से आधा दर्जन से आधार दर्जन से अधिक मजदूर दब गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।
यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 20 July: इन राशि वालों को उठाना पड़ सकता है नुकसान, इनको फायदा..
जानकारी के मुताबिक जब कम्पनी के कर्मचारी निर्माणधीन पुल पर काम करने गये तो निर्माणाधीन पुल का शटरिंग पल्टने से आधा दर्जन से आधार दर्जन से अधिक मजदूर दब गए। प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि सैटरिंग कस्ते समय सैटरिंग पल्ट गयी पलटने से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये है। बताया जा रहा है 6 लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है जबकि अभी भी 3 से 4 लोग सैटरिंग के नीचे दबे होने की संभावना है। पुलिस प्रशासन और रेसक्यू टीम मौके पर पहुंचकर दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अतिथि शिक्षकों की नौकरी पर गहराए संकट के बादल, जानें आखिर क्यों?
सूचना मिलने पर आपदा प्रबन्धन की टीम पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि ऑल वेदर रोड के तहत यह काम चल रहा था फिलहाल कई मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन को अस्पताल पहुंचाया गया है सूचना के बाद मौके पर पहुंची 108 वाहन से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है।पहाड़ों पर लगातार बारिश हो रही है जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर, मानसून सीजन में होगी नौकरियों की बरसात..
भारी बारिश के कारण पहाड़ों पर भूस्खलन हो रहा है। नदी नाले भी उफान पर है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़, हरिद्वार समेत राज्य के नौ जिले में अगले 24 घंटे के भीतर भारी से बहुत भारी बारिश के आसार है। भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेंः Agnipath Yojna: जाति प्रमाण पत्र मांगे जाने पर बवाल, भर्ती पर उठे सवालों पर सेना ने दी सफाई..