सतर्क रहेंः आज कोरोना संक्रमित केसों में आया उछाल। उत्तराखंड में ये एकमात्र जिला कोरोनामुक्त..

0
Continuous increase in corona infected patients in Uttarakhand. Hillvani News

Continuous increase in corona infected patients in Uttarakhand. Hillvani News

उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 148 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। वहीं 152 लोग रिकवर हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 109 मामले देहरादून में सामने आए हैं। वहीं नैनीताल में 11, हरिद्वार में 10, उधम सिंह नगर और पौड़ी गढ़वाल में चार – चार, उत्तरकाशी में तीन, अल्मोड़ा बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल में दो-दो नए मामले और रुद्रप्रयाग में एक नया मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ेंः पहाड़ की हकीकतः कब सुधरेंगे हालात, बीमार महिला को 8KM पैदल डंडी-कंडी से पहुंचाया अस्पताल..

वहीं प्रदेश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 666 हो गए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। इनमे सबसे अधिक सक्रिय मामले देहरादून में है। देहरादून में 485, नैनीताल में 57, हरिद्वार में 51, उधम सिंह नगर में 23, टिहरी गढ़वाल में 11, उत्तरकाशी में 9, अल्मोड़ा, चमोली और पौड़ी गढ़वाल में 7-7, बागेश्वर में दो और रुद्रप्रयाग में एक सक्रिय मामला है। इस समय प्रदेश में चंपावत एकमात्र ऐसा जिला है जहां कोरोनावायरस का कोई भी सक्रिय मरीज नहीं है, यह जिला पूरी तरह से कोरोनामुक्त है।

यह भी पढ़ेंः सप्ताहभर बंद रहेंगे इस जिले के सभी स्कूल, डीएम ने दिए आदेश..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X