उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही महंगाई, पिछले 4 महीनों में सबसे ज्यादा जून में रही..

0
Inflation continues to rise in Uttarakhand. Hillvani News

Inflation continues to rise in Uttarakhand. Hillvani News

राष्ट्रीय स्तर पर महंगाई में बेशक कुछ कमी आई है, लेकिन उत्तराखंड में महंगाई बढ़ गई है। नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसओ) के आंकडे़ इसकी तस्दीक कर रहे हैं। हाल ही में केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के एनएसओ ने जून के महंगाई दर के आंकड़े जारी किए। इन आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में जून में 6.85 प्रतिशत महंगाई दर रही। यह मई की महंगाई दर से अधिक है।

यह भी पढ़ेंः पहाड़ की हकीकतः तड़पती रही गर्भवती और नवजात ने तोड़ा दम, 2 घंटे बाद पहुंचा हेलीकाप्टर..

मई में राज्य की महंगाई दर 6.04 प्रतिशत थी। पिछले चार माह की महंगाई दर के आंकड़ों की तुलना में जून में सबसे अधिक महंगाई है। मार्च में राज्य की महंगाई दर 6.66 प्रतिशत आंकी गई थी, जो अप्रैल में बढ़कर 6.77 प्रतिशत हो गई। मई में राज्य की महंगाई कम हुई और यह 6.04 प्रतिशत तक पहुंची लेकिन अब जून में इसमें इजाफा हो गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: चलती बाइक पर बाघ का हमला, युवक को घसीटकर ले गया बाघ। दूसरा सदमें में, खोजबीन जारी…

इसके विपरीत देश में मई में महंगाई दर 7.04 थी, जो घटकर 7.01 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के मुताबिक सभी जिलों में सब्जियां अब भी सबसे अधिक महंगी है। हालांकि, मई की तुलना में जून में सब्जियों की महंगाई की दर 18.26 प्रतिशत से घटकर 17.37 प्रतिशत हुई है। इसी तरह तेल और वसा, ईंधन व गैस, परिवहन एवं संचार की महंगाई दर में कमी आई है।

यह भी पढ़ेंः Horoscope Today 17 July: इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ, हैं धन-लाभ के योग..

चार महीनों में महंगाई का ग्राफ
माह महंगाई दर
मार्च 6.66
अप्रैल 6.77
मई 6.04
जून 6.82
जून में सबसे अधिक महंगाई तेलंगाना में 10.05 प्रतिशत। सबसे कम बिहार में 4.68 प्रतिशत।
हिमाचल प्रदेश में उत्तराखंड से कम 5.61 प्रतिशत महंगाई दर। यूपी में अधिक 6.82 प्रतिशत।

यह भी पढ़ेंः दुखःदः दोस्त का जन्मदिन मनाने गए तीन किशोर गंगा में डूबे..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X