जखोलीः भूपेंद्र भंडारी ने जिलाधिकारी को सौंपा 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन..

0
Bhupendra Bhandari submitted a memorandum of 17 point demands to the DM

Bhupendra Bhandari submitted a memorandum of 17 point demands to the DM

रुद्रप्रयागः विकासखंड जखोली में आज बीडीसी मेंबर्स की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सड़क, पेयजल, शिक्षा, सिंचाई जैसी बुनियादी समस्याओं को रखा। बीडीसी बैठक में पहुंचे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने भी सभी जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारीयों को जन समस्याओं को हल करने के निर्देश दिए। वहीं बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य ललूड़ी भूपेंद्र भण्डारी ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित को विधानसभा क्षेत्र की 17 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन सौंपा।

-वृद्धा पेंशन शर्त सुधार के संबंध में।
-क्षेत्र पंचायत सदस्य को खरीद में छूट देने के संबध में।
-श्रम अधिकारी के नियुक्ति के संबंध में।
-आधार कार्ड व मूल निवास सुधार के संबंध में।
-लोक निर्माण विभाग में बेलदार की नियुक्ति के संबंध में।
-मनरेगा में मजदूरी भूगतान करने के संबंध में।
-जखोली ब्लॉक में होने वाले कृषि एवं औधोगिक मेंले को राजकीय मेला घोषित करने के संबंध में।
-राजकीय चिकित्सालय जखोली में नियुक्ति के संबंध में
-राजकीय चिकित्सालय जखोली में ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण के संबंध में।
-108 सेवा के संबंध में।
-विद्यालयों में सफाई कर्मचारी व चौकीदार की नियुक्ति के संबंध में।
-सरकारी नियंत्रण के संबंध में।
-अशासकीय विद्यालय में पढने वाले बच्चों को भी टेबलेट दिए जाने के संबंध में
-सैनिक स्कूल निर्माण के संबंध में।
-राजकीय सहायता प्राप्त करने के विषयक।
-क्षेत्र पंचायत सदस्य को भी अन्य की भांति मानदेय देने के संबंध में।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X