उत्तराखंड: मौसम विभाग की मूसलाधार बारिश की चेतावनी..
प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जगह सड़कें बंद होने से आवाजाही ठप हो गई है। सड़कें मलबे से पटी हुई हैं। जबकि कई घरों में पानी घुसने से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। 8 जुलाई को प्रदेशभर में मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक चम्पावत, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर जनपदों के कुछ स्थानों सहित देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में भी भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। जिसको मौसम विभाग ने ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में अग्निवीरों की भर्ती का शेड्यूल जारी, इन शहरों में होगी भर्ती रैली। पढ़ें..
यह भी पढ़ेंः Food Security Act लागू करने में उत्तराखंड फिसड्डी, जानें अन्य राज्यों की रैंकिंग..
9 जुलाई को प्रदेशभर में मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक चम्पावत, नैनीताल तथा उधम सिंह नगर जनपदों सहित देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। 9 जुलाई को भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 10 जुलाई को मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक देहरादून, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा इन सभी जिलों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। खासकर वो लोग जो पहाड़ की यात्रा पर जाने वाले हैं, वो मौसम की रिपोर्ट देखकर ही घर से निकलें। खराब मौसम में सुरक्षित जगहों पर रहें। इन दिनों भारी बारिश के चलते पहाड़ में सफर मुश्किल भरा बना हुआ है।
यह भी पढ़ेंः आयुष्मान योजना: उत्तराखंड़ के प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों से जमकर लूट, कई राज खुले…