कांवड़ यात्राः ट्रैफिक-पार्किंग प्लान जारी, बिना पहचान पत्र नहीं मिलेगा होटल-धर्मशाला में कमरा। मुख्यमंत्री ने कहा…

0
Kanwar Yatra-2023. Hillvani News

Kanwar Yatra-2023. Hillvani News

श्रावण मास की कांवड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू हो रही है, इस बार बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने की संभावना है। प्रशासन और पुलिस प्रशासन इसी हिसाब से तैयारियों में जुटा है। पुलिस ने कांवड़ यात्रा को लेकर यातायात और पार्किंग प्लान जारी कर दिया है। यह प्लान 14 जुलाई से ही लागू हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: कार के ऊपर बोल्डर गिरने से नवनिर्वाचित प्रधान की मौत, 3 अन्य घायल..

एसपी ट्रैफिक हिमांशु वर्मा ने बताया कि दिल्ली से देहरादून-ऋषिकेश जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों को प्राथमिक तौर पर रामपुर तिराहे से देवबंद से गागलहेड़ी होते हुए छुटमलपुर बिहारीगढ़ से देहरादून और ऋषिकेश के लिए डायवर्ट किया जाएगा। हरिद्वार सीमा में प्रवेश करने वाले दिल्ली से देहरादून, ऋषिकेश जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों को बिझौली से एनएच-344 से भगवानपुर से मंडावर, छुटमलपुर, बिहारीगढ़ होते हुए देहरादून और ऋषिकेश की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
दिल्ली, मेरठ और मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने वाले वाहन मुजफ्फरनगर से मंगलौर, नगला इमरती से डायवर्ट कर लंढौरा से लक्सर, सुल्तानपुर, फेरूपुर होते हुए जगजीतपुर से एसएम तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृ सदन से दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैंप पार्किंग में पहुंचेंगे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः सौतेली मां और फौजी बाप का मासूम पर अत्याचार, खाने में दे रहे थे जहर। हालात नाजुक ICU में भर्ती..

यमुनानगर-सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले वाहन एनएच-344 भगवानपुर से सालियर हाईवे, बिझौली से सर्विस लेन होते हुए नगला इमरती से डायवर्ट कर लंढौरा से लक्सर जगजीतपुर होते हुए एसएम तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृ सदन और दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैंप पार्किंग में खड़े होंगे।
मंगलौर या नगला इमरती में यातायात का दबाव अधिक होने पर यातायात को पुरकाजी से डायवर्ट कर खानपुर चेक पोस्ट होते हुए लक्सर से सुल्तानपुर, फेरूपुर, जगजीतपुर के एसएम तिराहा से डायवर्जन कर शनि चौक से मातृ सदन से दक्षद्वीप पार्किंग से दाहिने होते हुए शमशान घाट पुल से बैरागी कैंप पार्किंग में डायर्वट किया जाएगा। दिल्ली, मेरठ, हरियाणा, पंजाब की तरफ से जो भी वाहन नजीबाबाद-मुरादाबाद की तरफ जाएगा तो उसे लक्सर तिराहे से रायसी, बालावाली होते हुए बिजनौर मार्ग से भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः महंगाई का एक और झटका, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट बढ़े। जानें नया रेट…

बिना पहचान पत्र नहीं मिलेगा होटल-धर्मशाला में कमरा
कांवड़ यात्रा के दौरान शहर में होटलों व धर्मशालाओं में बिना पहचान पत्र के कमरा नहीं मिलेगा। साथ ही कांवड़ियों की भीड़ के चलते व्यापारियों का माल दुकान में आने और ले जाने वाली समस्या को देखते हुए समय भी निर्धारित किया जाएगा। मेला नियंत्रण भवन के सभागार में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने होटल, धर्मशाला एसोसिएशन एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ कांवड़ मेले को लेकर मंगलवार को बैठक की। इस बीच 14 से 27 जुलाई तक होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर मंथन हुआ। होटल एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि अब कांवड़िये होटल और धर्मशालाओं में ठहरना पसंद करते हैं। पार्किंग की कहां-कहां व्यवस्था की जा सकती है, इस पर उन्होंने अपने सुझाव दिए। जिलाधिकारी ने होटलों के किराये की जानकारी ली। व्यापारियों ने बताया कि होटलों के किराये को लेकर कभी भी कोई विवाद नहीं हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी की भी गलत हरकतों का पता चले तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाएगी। सीसीटीवी कैमरे अपनी दुकानों में लगाएं, जिसकी रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखें।

यह भी पढ़ेंः New Labour Codes Update: 23 राज्यों की हामी, बाकी का इंतजार। होगा फायदा या नुकसान?

धर्मशालाओं में लगे 99 प्रतिशत सीसीटीवी
धर्मशाला एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश गौड़ ने बताया कि धर्मशालाओं में 99 प्रतिशत सीसीटीवी लगे हैं। कोई भी कमरा बिना पहचान पत्र के नहीं दिया जाता है। व्यापारियों की ओर से कांवड़ मेले के दौरान माल लाने और ले जाने में आने वाली दिक्कतों को लेकर जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दुकानों में कोई भी ऐसी चीज की बिक्री नहीं होनी चाहिए, जिसे हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।
उत्तराखंड आएं तो जरूर करें ये काम- मुख्यमंत्री धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड धर्म एवं आध्यात्म का केंद्र है। इस साल अभी तक 34 लाख से अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं । प्रदेश में अब कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है, उन्होंने उत्तराखंड आने वाले प्रत्येक शिवभक्त से यहां आकर एक-एक पौधा जरूर लगाने की अपील की। कहा कि हम सभी के लिए परेशानी मुक्त यात्रा सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़ेंः मेष, मिथुन, तुला और मीन राशि वाले सावधान रहें, देखें कैसा रहेगा आज आपका दिन….

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X