4 बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी, यहां FD और सेविंग्स अकाउंट पर मिलेगा ज्यादा ब्याज। पढ़ें पूरी जानकारी..

0
Good news for 4 bank customers. Hillvani News

Good news for 4 bank customers. Hillvani News

Investment planning: अगर आप प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिन्द्रा बैंक, IDFC First Bank और पब्लिक सेक्टर के बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक और कैनरा बैंक के ग्राहक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा बैंक और IDFC First Bank ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। वहीं, पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक (Canara bank) और Punjab & Sind Bank सेविंग्स अकाउंट (Savings account) और FD दोनों पर इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। कुल मिलाकर देखा जाय तो आपको अब इन बैंकों में निवेश पर ज्यादा फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं नई ब्याज दरें…

यह भी पढ़ेंः द्वितीय केदारः बुग्यालों के मध्य विराजमान है मदमहेश्वर धाम, इस बार पहुंचे सबसे अधिक तीर्थयात्री..

कोटक महिन्द्रा बैंक: प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने ₹2 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया है। बैंक ने आज 1 जुलाई 2022 को ब्याज दरों में संशोधन किया। कुछ अवधियों की ब्याज दरें अब 10 आधार अंक अधिक हैं। 3 साल और उससे अधिक लेकिन 10 साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर रेगुलर कस्टमर को अधिकतम 5.90 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन को 6.40 प्रतिशत की ब्याज मिलेगा। आम जनता के लिए 7 दिन से लेकर 10 साल तक की जमाराशियों पर ब्याज दरें अब 2.50 फीसदी से 5.90 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.00 फीसदी से 6.40 फीसदी तक होंगी।

यह भी पढ़ेंः IBPS Clerk 2022: सरकारी बैंक में क्लर्क के 6035 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जल्द करें..

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक: ₹2 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने ब्याज दरों में वृद्धि की है। संशोधन आज 1 जुलाई, 2022 को प्रभावी हैं। बैंक ने एफडी पर ब्याज दरों को एक से पांच साल तक की अवधि के लिए बढ़ा दिया है। 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर अब 3.50 प्रतिशत से 6.00 प्रतिशत तक की ब्याज दर मिलेगी। जबकि 3 साल, 1 दिन या 5 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.50% की ब्याज दर मिलेगी। वहीं सीनियर सिटीजन को 7 दिन से 10 साल तक की जमाराशियों पर 4% से 6.50% तक की ब्याज दर मिलेगी। 3 वर्ष 1 दिन और 5 साल से कम में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर अधिकतम 7% की ब्याज दर मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः क्या सुधीर चौधरी ZEE NEWS से हो रहे अलग? इस्तीफे की चर्चा!

कैनरा बैंक: कैनरा बैंक द्वारा सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर में वृद्धि की गई है। बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दर में 5 आधार अंकों की वृद्धि की है। यह अब 3.55 प्रतिशत की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है, जो एसबीआई, बीओबी, पीएनबी, पीएसबी, यूको बैंक, बीओआई, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक और इंडियन ओवरसीज (आईओबी) द्वारा बचत खातों पर दी जाने वाली दरों से काफी अधिक है।

यह भी पढ़ेंः सावधान! कहीं आप भी तो नहीं खा रहे जहर। उत्तराखंड में नकली दवाओं का जखीरा पकड़ा गया, STF ने 5 गोदामों पर मारे छापे..

पंजाब एंड सिंध बैंकः PSB ने एफडी और सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों में बदलाव किया है। बचत खाताधारकों को अब से अधिकतम 3.00 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी, जबकि एफडी पर निवेशकों को आज, 1 जुलाई, 2022 से अधिकतम 5.55 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट मिलेगा। 1 करोड़ तक के बचत खाते की शेष राशि पर बैंक अब 2.80% की ब्याज दर की पेशकश करेगा और 1 करोड़ से 100 करोड़ तक की बचत बैंक जमा पर पीएसबी अब 2.90% की ब्याज दर की पेशकश करेगा। बचत खाते में 100 करोड़ से अधिक की शेष राशि पर बैंक अधिकतम 3.00% ब्याज दर की पेशकश करेगा। ये दरें आज से से प्रभावी हैं।

यह भी पढ़ेंः भारतीय थल सेना अग्निवीर भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पढ़ें पूरी जानकारी..

वहीं बैंक अब 7 से 45 दिनों की एफडी राशि पर 2.80% की ब्याज देगा, जो पहले 3 प्रतिशत थी। बैंक 46 से 90 दिनों के लिए रखी गई फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.70 प्रतिशत ब्याज देगा। 91 से 179 दिनों के लिए रखी गई फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.90 प्रतिशत की ब्याज मिलेगा। 180 से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 4.45 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। जबकि 270 से 364 दिनों में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब 4.50 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। बैंक वर्तमान में 2 साल से अधिक लेकिन 3 साल से कम समय में देय सावधि जमा पर 5.35 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है, जबकि पीएसबी 1 वर्ष से 2 वर्ष में परिपक्व होने वाली जमा पर 5.25 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करता रहेगा।

यह भी पढ़ेंः ध्यान रहेः देशभर सहित उत्तराखंड में आज से सिंगल-यूज प्लास्टिक बैन, नहीं माने तो जाना पड़ेगा जेल। इन पर रहेगा प्रतिबंध..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X