खुलासा: मां और 6 साल की मासूम से सामूहिक दुष्कर्म मामला, पांचों आरोपी गिरफ्तार..

0
Five accused arrested in gang rape case of mother and 6-year-old innocent. Hillvani News

Five accused arrested in gang rape case of mother and 6-year-old innocent. Hillvani News

24 जून को रुड़की में मां और 6 साल की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था जिसके बाद हरिद्वार पुलिस लगातार मामले में आरोपियों के खोजबीन में जुटी हुई थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए मां और उसकी 6 साल की बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से घटना में इस्तेमाल कार भी बरामद की गई है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मानसून के साथ मुश्किलों की शुरुआत..

CCTV की फुटेज व अन्य माध्यमों से किया गया आरोपियों को चिन्हित
गुरुवार को सिविल लाइंस कोतवाली रुड़की में घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 24 जून को एक महिला द्वारा कोतवाली में सूचना दी गई थी। जिसमें उसके द्वारा बताया गया था कि उससे और उसकी छह वर्षीय बेटी के साथ कार सवार लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कर चार टीमों का गठन किया गया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व अन्य माध्यमों से आरोपियों को चिन्हित किया गया। जिसके चलते पांच नाम सामने आए। आरोपियों की धरपकड़ को लेकर पुलिस टीम ने दबिश दी।

यह भी पढ़ेंः मानसून के दस्तक देते ही उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई आफत, रेड अलर्ट जारी। सतर्क रहने की सलाह..

नशे की हालत में दिया वारदात को अंजाम
सामूहिक दुष्कर्म के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना में इस्तेमाल की गई ऑल्टो कार को भी बरामद कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि घटना में महक सिंह उर्फ सोनू निवासी इमलीखेड़ा, राजीव उर्फ विक्की तोमर निवासी बेल्डा थाना भोपा मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, तेजियान निवासी शाहपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर, जगदीश निवासी शाहपुर थाना देवबंद जिला सहारनपुर शामिल है। कार सवारों ने नशे की हालत में वारदात को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों की छुट्टी पर लगाई रोक, सख्त निर्देश भी दिए..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *