मानसून के दस्तक देते ही उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई आफत, रेड अलर्ट जारी। सतर्क रहने की सलाह..

0
Disaster increased with the onset of monsoon in Uttarakhand.Hillvani News

Disaster increased with the onset of monsoon in Uttarakhand.Hillvani News

उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है और प्रदेश के कई जिलों में बारिश के बाद परेशानी खड़ी हो गई है। बारिश के बाद नदियां और नाले उफान पर हैं, साथ ही लैंड स्लाइड की वजह से कई जगहों पर सड़क मार्ग भी बाधित हुए हैं। हालांकि प्रशासन ने तमाम तैयारियां पूरी होने का दावा किया है और रास्तों को फौरन खोलने की कवायद जारी है। कई जगहों पर बारिश के बाद भूस्खलन से नुकसान की भी खबरें हैं। वहीं आज केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ से मलबा आने से एक वाहन मलबे में दब गया है जिसमें जिसमे 11 लोगों के सवार थे। इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों की छुट्टी पर लगाई रोक, सख्त निर्देश भी दिए..

24 घंटे भारी बारिश का रेड अलर्ट
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने राज्य में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खास कर तीन जिलों में भारी बारिश को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि यहां पर कुछ स्थानों में बहुत भारी बारिश भी हो सकती है ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। जबकि अन्य जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। मैदानी जिलों को येलो जोन में रखा गया है। उत्तराखंड मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक आगामी 30 तारीख को प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

यह भी पढ़ेंः न्यूज पोर्टल पत्रकारों की सात सूत्रीय मांगों पर सीएम धामी की सहमति..

इन जिलों में भी रहेगा बारिश का सिलसिला जारी
बताया जा रहा है कि पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, नैनीताल, रुद्रप्रयाग और देहरादून जिले में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा हैं। अभी 5 जुलाई तक प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 5 जुलाई तक भारी तो कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। हालांकि उत्तराखंड में मानसून की दस्तक खेती के लिहाज से काफी अच्छी मानी जा रही है।

यह भी पढ़ेंः ऊखीमठः उपचुनाव में 5 ग्राम पंचायतों के प्रधान निर्विरोध निर्वाचित, वहीं सांकरी में दिखा कड़ा मुकाबला..

मुख्यमंत्री धामी ने ली समीक्षा बैठक
वहीं मानसून को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून सचिवालय में आपदा प्रबंधन विभाग की तैयारियों पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम पुष्कर धामी ने आला अफसरों को आपदा प्रबंधन को लेकर कई अहम निर्देश भी दिए। आपको बता दें कि मानसून के दस्तक के साथ ही राज्य में भारी बारिश देखने को मिल रही हैं और ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ना लाजमी है। उधर दूसरी तरफ चारधाम यात्रा भी चल रही है और अब तक करीब 25 लाख श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। ऐसे में स्थानीय लोगों के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा विभाग के लिए चुनौती है लेकिन सरकार की तरफ से पुख्ता तैयारी का दावा किया गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पहाड़ी से आए मलबे में दबे वाहन समेत 11 लोग, एक महिला की मौत.

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X