ऊखीमठः उपचुनाव में 5 ग्राम पंचायतों के प्रधान निर्विरोध निर्वाचित, वहीं सांकरी में दिखा कड़ा मुकाबला..

0
Heads of 5 Gram Panchayats elected unopposed. Hillvani news

Heads of 5 Gram Panchayats elected unopposed. Hillvani news

ऊखीमठ। लक्ष्मण नेगीः विकासखण्ड ऊखीमठ के अन्तर्गत 6 ग्राम पंचायतों में हुए उपचुनाव में 5 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि 1 ग्राम पंचायत में हुए उप चुनाव में दो प्रत्याशियों के मध्य कड़ा मुकाबला देखने को मिला। क्षेत्र पंचायत वार्ड 37 परकण्डी वार्ड पर भी क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए जबकि विभिन्न ग्राम पंचायतों में 29 वार्ड सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित चुने गये। सभी निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्य व वार्ड सदस्यों का ग्रामीणों ने ब्लॉक मुख्यालय में फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया तथा सभी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों ने ग्रामीणों को निष्ठा, लगन व ईमानदारी से कार्य करने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पहाड़ी से आए मलबे में दबे वाहन समेत 11 लोग, एक महिला की मौत..

जानकारी देते हुए खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र मैठाणी ने बताया कि विकासखण्ड ऊखीमठ के अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत वार्ड 37 परकण्डी वार्ड पर लक्ष्मी देवी निर्विरोध चुनी गयी जबकि ग्राम पंचायत जाल तल्ला से प्रदीप राणा, गिरीया से प्रताप सिंह, गुप्तकाशी प्रेम सिंह नेगी, न्यालसू से प्रमोद सिंह तथा रवि ग्राम से पिंकी देवी प्रधान पद पर निर्वरोध निर्वाचित हुए है जबकि ग्राम पंचायत सांकरी में प्रधान पद पर दो महिला प्रत्याशी चुनाव समर में होने के कारण विगत दिनों चुनाव सम्पन्न कराये गये थे तथा बुधवार को ब्लॉक सभागार में हुई मतगणना के अनुसार सांकरी पोलिंग बूथ पर कुल 314 मत पड़े जिनमें 2 मत अमान्य घोषित हुए तथा कविता रावत को 170 तथा गंगोत्री राणा को 142 मत पड़ने से कविता रावत प्रधान पद पर विजय घोषित की गयी।

यह भी पढ़ेंः नौकरीपेशा लोगों की जिंदगी में 1 जुलाई से आएंगे बड़े बदलाव। सैलरी मिलेगी कम, PF कटेगा ज्यादा और मिलेंगी 3 साप्ताहिक छुट्टी..

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत जाल तल्ला के 7, गुप्तकाशी के 6, सांकरी के 5, रवि ग्राम के 5 तथा न्यालसू के 6 सहित पांच ग्राम पंचायतों के 29 वार्डों पर वार्ड सदस्य निर्वरोध चुने गये। निर्वरोध व विजय प्रत्याशियों का ग्रामीणों द्वारा ब्लॉक परिसर में फूल मालाओं व अमीर गुलाल से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रमुख ममता नौटियाल, प्रधान कविल्ठा अरविन्द राणा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कमल रावत, सतेन्द्र रावत, व्यापार संघ गुप्तकाशी अध्यक्ष मदन रावत, भगत कोटवाल, बिक्रम सिंह राणा, गजपाल सिंह राणा, सूरज सिंह राणा, बिशाम्वर भटट्, अनीता देवी, सतेश्वरी देवी, विनीता देवी, रितू देवी, अमीता देवी, सुमति देवी, दिलवर सिंह, जसपाल सिंह, प्रदीप सिंह सहित विभिन्न गांवों के ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः Google पर यह सर्च करने से काटने पड़ेंगे जेल के चक्कर! कभी न करें ये गलती…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X