Viral Video: डेरिंग दादी का डेंजर वाला अडवेंचर। 70 साल की दादी को आया जोश, पुल से गंगा में लगाई छलांग..

0
Daring Dadi did a danger adventure.Hillvani News

Daring Dadi did a danger adventure.Hillvani News

Watch, Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel

हरिद्वार में हरकी पैड़ी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला पुल से गंगा में छलांग लगाती दिख रही है। बुजुर्ग की हिम्मत देख सब हैरान हैं। वह पुल की रेलिंग के पार जाकर बिना किसी डर के छलांग लगाती हैं और तैरकर किनारे पहुंच जाती हैं। हालांकि, ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। आए दिन इस तरह की हरकत की वजह से लोग यहां गंगा की धारा में बहकर अपनी जान गंवाते हैं। दादी का स्टंट सोशल मीडिया की सुर्खियां बन गया है। दादी गंगा स्नान करने हरिद्वार पहुंची थीं। पुल से युवाओं को गंगा में छलांग लगाते हुए दादी भी जोश में आ गया और दादी ने उफनती गंगा में छलांग दी और तैरकर आसानी से घाट के किनारे पहुंच गई। देखें वीडियों…

Elderly Woman Jumps In Ganga River

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने की e-FIR पोर्टल की समीक्षा, डिजिटल माध्यम से होगी FIR दर्ज..

बुजुर्ग महिला की उम्र 70 साल के करीब
बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रही बुजुर्ग हरियाणा के जींद की रहने वाली है। सूत्रों के अनुसार बुजुर्ग महिला की उम्र 70 साल के करीब की बताई जा रही है। वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है। बुजुर्ग महिला की हिम्मत को देखकर तीर्थ यात्री भी भौचक्के हो गए थे। बुजुर्ग के डेंजर वाले अडवेंचर का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूट-सलवार पहने और मेहंदी से रंगे बालों वाली दादी का स्टंट व जोश देखकर हर कोई हैरान है। वायरल वीडियो में हरकी पैड़ी के पास कांगड़ा घाट को जोड़ने वाले आर्च पुल पर कुछ युवा गंगा में छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। युवाओं से बात करने के बाद दादी को भी जोश आ जाता है। एक युवक दादी से गंगा की मुख्य धारा में कूदने के लिए इशारा करता है।

यह भी पढ़ेंः रंगकर्मी व लोक गायक नवीन सेमवाल का निधन, “मेरि बामणी बामणी गीत से बनाई थी नई पहचान”

पुलिस की सतर्कता पर भी सवाल खड़े
युवक से बात करते हुए दादी पुल की रेलिंग को लांघकर सीधे गंगा में कूद जाती हैं। दादी के गंगा में कूदते हुए पुल पर मौजूद श्रद्धालुओं ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 24 सेकेंड की वीडियो में दादी गंगा में कूदने के बाद आसानी से तैरकर घाट के किनारे पहुंच जाती हैं। दादी के स्टंट का वीडियो चंद सेकेंड में सोशल मीडिया पर छा गया। वीडियो वायरल करने वाले ने कैप्शन दिया है ‘हमारी दादी क्या छोरों से कम हैं’। बताया जा रहा है दादी के साथ आए उनके किसी परिचित ने वीडियो बनाकर वायरल किया है। हरकी पैड़ी पर पुलिस का पहरा रहता है। गंगा में स्नान करने या स्टंट के दौरान डूबने से अक्सर श्रद्धालुओं की मौत हो जाती है। दादी के स्टंट के बाद पुलिस की सतर्कता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में जीएसटी सेस जारी रहने से फायदा या नुकसान?

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X