रंगकर्मी व लोक गायक नवीन सेमवाल का निधन, “मेरि बामणी बामणी गीत से बनाई थी नई पहचान”

Theater artist and folk singer Naveen Semwal passed away. Hillvani News
ऊखीमठ। लक्ष्मण नेगीः प्रसिद्ध रंगकर्मी व लोक गायक नवीन सेमवाल के असामयिक निधन की खबर है। वे विगत कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। मंगलवार सुबह उनका असमय निधन हो गया है। उनके निधन से जनपद रुद्रप्रयाग सहित रंगमंच व लोक कलाकारों में शौक की लहर दौड़ गई। मूल रुप से रुद्रप्रयाग जनपद के केदार घाटी फाटा निवासी लोक गायक नवीन सेमवाल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मंगलवार को मात्र 44 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में जीएसटी सेस जारी रहने से फायदा या नुकसान?
नवीन सेमवाल रंगमंच के मंझे कलाकार होने के साथ साथ कई गढ़वाली गानों में अपनी मधुर आवाज के चलते काफी चर्चित थे। उन्होंने थिएटर के माध्यम से भी उत्तराखंड के देश में कई स्थानों पर अपने कार्यक्रम दिए। उनके निधन पर संम्पूर्ण जनपद सहित संस्कृति कर्मियों मे शोक की लहर दौड़ गई है। नवीन सेमवाल के निधन पर केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत, पूर्व विधायक मनोज रावत, आशा नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट् सहित जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों, संगीतकारों, साहित्यकारों व विभिन्न सामाजिक संगठनों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने कैबिनेट मंत्रियों को दिए ये बड़े निर्देश..