अग्निपथ योजना को लागू कर युवाओं के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़- मनोज रावत

0
Playing with the future of youth by implementing Agneepath scheme- Manoj Rawat

Playing with the future of youth by implementing Agneepath scheme- Manoj Rawat

ऊखीमठ। लक्ष्मण नेगीः केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस कमेटी ऊखीमठ व अगस्तमुनि के कई दर्जनों कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में विशाल प्रदर्शन किया तथा उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की है। इससे पूर्व ऊखीमठ ब्लॉक व नगर कार्यकारिणी का गठन कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौपी गयी तथा निर्णय लिया गया कि ब्लॉक व नगर कार्यकारिणी का विस्तार आने वाले समय में क्षेत्रीय मानकों के अनुसार किया जायेगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत ऊखीमठ व अगस्तमुनि ब्लॉक के कई दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता ठीक 11 बजे एक निजी विद्यालय में एकत्रित हुए तथा एक घण्टे तक चली बैठक के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर अग्नि पथ योजना को वापस लेने की मांग की।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने कैबिनेट मंत्रियों को दिए ये बड़े निर्देश..

मुख्य बाजार में विशाल प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता तहसील परिसर पहुंचने पर एक सभा में तब्दील हुए। सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक मनोज रावत ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार अग्निपथ योजना को लागू कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि अग्निपथ योजना को वापस नहीं लिया गया तो कांग्रेस को केन्द्र सरकार के खिलाफ उग्र आन्दोलन के लिए बाध्य होना पडे़गा। जिलाध्यक्ष ईश्वर सिंह बिष्ट ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित अग्नि पथ योजना का पूरे देश में विरोध होने से केन्द्र सरकार की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में आ गयी है।

यह भी पढ़ेंः शर्मनाक: मासूम की हत्या का खुलासा। शिक्षक ने किया था बच्ची से दुष्कर्म, फिर हत्या कर शव नाले में फेंका..

सभा के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की। इससे पूर्व कांग्रेस कमेटी की ब्लॉक व नगर कार्यकारिणी का गठन करते हुए आनन्द सिंह रावत प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, राकेश नेगी ब्लॉक अध्यक्ष, प्रदीप धर्म्वाण नगर अध्यक्ष तथा रवीन्द्र रावत महामंत्री की जिम्मेदारी दी गयी। इस मौके पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बसन्ती रावत, अगस्तमुनि ब्लॉक अध्यक्ष हरीश गुसाईं, पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. योगम्बर सिंह नेगी, दीपा देवी आर्य, रजनी रावत, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रीता पुष्वाण, शिव सिंह रावत, सुरेन्द्र पुष्वाण, प्रकाश पंवार, दिगम्बर भण्डारी, नागेन्द्र चौहान, रघुवीर पुष्वाण, मोहन सिंह बजवाल, अवतार राणा, दिनेश चन्द्र सेमवाल सहित कई दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ेंः मैं भी अभी राजनीति में प्रशिक्षण ले रहा हूं- मुख्यमंत्री धामी

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X