उत्तराखंडः आज सुबह मिट्टी निकालते समय 5 महिलाएं दबी, 1 महिला की मौत। 1 अन्य महिला स्थिति गंभीर..

0
Five women buried while removing soil in which one woman died.Hillvani News

Five women buried while removing soil in which one woman died.Hillvani News

उत्तरकाशीः जनपद उत्तरकाशी से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के अंतर्गत मोरी तहसील के ग्राम फिताड़ी में मिट्टी खोदते समय 5 महिलाएं दब गई। इस हादसे में एक महिला की जान चली गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुई है। हादसे की खबर के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः क्या है अग्निपथ स्कीम? कौन कर सकता है अप्लाई? वायु सेना ने जारी किया सैलरी से लेकर छुट्टी तक सभी जरूरी अपडेट। पढ़ें सबकुछ…

जनपद के आपदा कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह ग्राम फिताड़ी की महिलाएं घर की लिपाई के लिए लाल मिट्टी लाने के लिए गई थी। खुदाई के दौरान वह मिट्टी के खोल के नीचे पहुंच गई। इसी दौरान अचानक से ऊपर से मिट्टी का पूरा ढांग इनके ऊपर गिर गया, जिससे वह सभी दब गई। सूचना पर ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन सभी को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबरः मुख्यमंत्री धामी ने मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार, देखें लिस्ट.

जिसमें घायल महिलाओं के नाम सुरी(30) पत्नी विद्वान सिंह, कस्तूरी(33) पत्नी ज्ञान सिंह, सुशीला(35) पत्नी रणवीर सिंह, विपिना(26) पत्नी रामलाल, राजेंद्री(45) पत्नी बहादुर सिंह को मबले से निकाला गया है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक गंभीर रूप से घायल महिला सूरी की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी ले जाते वक्त मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला विपिना गंभीर रूप से जख्मी हुई है। सूचना पर 108 की आपातकालीन सेवा एंबुलेंस पुलिस टीमें एसडीआरएफ और राजस्व टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः Hindi Medium में शुरू होने जा रहा MBBS कोर्स, प्रशासन तैयारियों में जुटा। छात्र-छात्राएं कर सकेंगे हिंदी में की पढ़ाई..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X