बड़ी खबरः मुख्यमंत्री धामी ने मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार, देखें लिस्ट..

0
Chief Minister Dhami handed over charge of districts to ministers.Hillvani News

Chief Minister Dhami handed over charge of districts to ministers.Hillvani News

देहरादूनः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलों में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्त की है। शासन से नियोजन सचिव ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। अब जल्द ही जिला योजना की बैठकें होंगी और जिला योजना के तहत काम शुरू होंगे। नई सरकार के गठन के बाद से ही जिला योजना की बैठकें नहीं हो पा रही थी और ना ही जिला योजना का बजट खर्च हो पा रहा था। इसकी सबसे बड़ी वजह जिलों के प्रभारी मंत्रियों का नियुक्त नहीं होना था। जिसको देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने जिलों में प्रभारी मंत्री नियुक्त कर दी है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः Hindi Medium में शुरू होने जा रहा MBBS कोर्स, प्रशासन तैयारियों में जुटा। छात्र-छात्राएं कर सकेंगे हिंदी में की पढ़ाई..

किस मंत्री को किस जनपद की मिली जिम्मेदारी
1- सतपाल महाराज को हरिद्वार की जिम्मेदारी।
2- प्रेमचंद अग्रवाल को उत्तरकाशी और टिहरी की जिम्मेदारी।
3- गणेश जोशी को उधम सिंह नगर की जिम्मेदारी।
4- धन सिंह रावत को अल्मोड़ा और चमोली की जिम्मेदारी।
5- सुबोध उनियाल को देहरादून की जिम्मेदारी।
6- रेखा आर्य को नैनीताल और चंपावत की जिम्मेदारी।
7- चंदन राम दास को पिथौरागढ़ और पौड़ी की जिम्मेदारी।
8- सौरभ बहुगुणा को रुद्रप्रयाग और बागेश्वर की जिम्मेदारी।

यह भी पढ़ेंः योग प्रदेश के योगाचार्य निराश, आज भी है नौकरी का इंतजार। 60 हजार से अधिक प्रशिक्षित हैं बेरोजगार

4/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X