उत्तराखंडः विधानसभा बजट सत्र आज से शुरू। इन प्रतिबंध के साथ धारा 144 लागू, जरूर पढ़ लें यह खबर!

0
uttarakhand assembly budget session starts from today. Hillvani News

uttarakhand assembly budget session starts from today. Hillvani News

Watch, Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel

देहरादूनः अगर आप देहरादून आ रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। क्योंकि देहरादून में 14 जून से उत्तराखंड विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। सत्र को देखते हुए जिले में कई रूट डायवर्ट किए गए हैं साथ ही देहरादून विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में तत्काल प्रभाव से दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू की जाएगी। विधानसभा तिराहे से डिफेंस कॉलोनी बैरियर तक रोड पर कोई भी वाहन खड़ा नहीं होगा। उत्तराखंड विधानसभा के बजट सत्र को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। धरना-प्रदर्शन और माननीयों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्ट प्लॉन तैयार किया है। इसी को लेकर देहरादून पुलिस लाइन में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग की। ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारी और पुलिकर्मियों को जरूर दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही सभी को समय ड्यूटी स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए है साथ ही बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और पुलिसकर्मी इस बात का विशेष ध्यान रखे हैं कि जूलूस और धरने-प्रदर्शन के दौरान कोई भी अराजक तत्व बैरियर पार कर विधानसभा के निकट न पहुचने पाए।

यह भी पढ़ेंः Indian Army Recruitment: युवाओं के लिए खुशखबरी, असम राइफल्स में निकली 1484 पदों पर भर्ती। जल्द करें, आवेदन शुरू..

वहीं 14 जून से 20 जून तक प्रस्तावित विधानसभा सत्र के दौरान देहरादून शहर का यातायात प्लॉन किया गया है। विधानसभा सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन आदि के मद्देनजर यातायात और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए देहरादून के कई स्थलों पर बैरियर प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं। विधानसभा सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन आदि को देखते हुए यातायात और कानून व्यवस्था के मद्देनजर प्रगति विहार, शास्त्रीनगर, हरिद्वार बाईपास और डिफेंस कालोनी प्रवेश द्वार से पहले बैरियर लगाए गए हैं। सभी तरह के भारी वाहनों को कारगी चौक व डोईवाला से दूधली रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी, चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कालोनी फव्वारा चौक से पुलिया नंबर छह की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। धर्मपुर चौक से आईएसबीटी की ओर जाने वाले वाहनों को माता मंदिर रोड होते हुए पुरानी बाईपास चौकी से आईएसबीटी की ओर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ेंः दुखःद खबर: 4 बच्चों के डूबने से मचा हड़कंप, नहाने गए थे किशोर। 3 के शव बरामद..

मोहकमपुर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से सहस्त्रधारा क्रासिंग से आईटी पार्क से मसूरी मार्ग की ओर भेजा जाएंगे। मोहकमपुर की ओर से देहरादून शहर की ओर आने वाले वाहन जोगीवाला से छह नंबर पुलिया से नेहरू कॉलोनी, आराघर, ईसी रोड होते हुए देहरादून भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रत्येक संभावित जुलूस (अनुमति प्राप्त) केवल बन्नू स्कूल से प्रस्थान करेंगे और इनके वाहन भी बन्नू स्कूल में पार्क किए जाएंगे। जुलूस के बन्नू-स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर प्रस्थान करने पर रिस्पना से शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास से पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जाएगा। यातायात का दबाव होने की स्थिति में डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बस को कैलाश अस्पताल से यूटर्न लेकर वापस डोईवाला की ओर भेजा जाएगा। डिफेंस कॉलोनी जाने वाले व्यावसायिक वाहनों को नेहरू कॉलोनी थाना कट से पुरानी बाईपास चौकी की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः ध्यान देंः डाकघर के खाताधारक 3 बार से अधिक ट्रांजेक्शन न करें, ऐसा करने पर लगेगा चार्ज। पढ़ें ये नए अपडेट.

परिस्थितियों में ही डायवर्ट
स्थानीय निवासियों के व्यक्तिगत वाहनों को विशेष परिस्थितियों में ही डायवर्ट किया जाएगा। सामान्य स्थिति में व्यक्तिगत वाहनों को डायवर्ट नहीं किया जाएगा, लेकिन व्यावसायिक वाहनों को लगातार डायवर्ट किया जाएगा। वह किसी भी दशा में विधानसभा की ओर नहीं जाएंगे। अन्य मार्गों से भी यातायात को डायवर्ट किया जाएगा। आपातकालीन सेवा जैसे एंबुलेंस, फायर सर्विस, नगर निगम और अन्य सरकारी व अनुमन्य वाहनों आदि को इन प्रतिबंधों से छूट रहेगी।

यह भी पढ़ेंः Popular Picnic Spot in Dehradun: फैमिली को पिकनिक पर ले जानें की सोच रहे हैं तो मालदेवता जरूर जाएं..

ये सब रहेगा प्रतिबंधित
बताया जा रहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर विधानसभा भवन के 300 मीटर के दायरे में शनिवार से धारा-144 लागू कर दी गई है। इस क्षेत्र में लाठी, डंडे और अन्य हथियारों का लाना-ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके अलावा इस क्षेत्र ईंट और रोड़ा भी एकत्रित नहीं किया जा सकता। सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दोनों तरफ बेरिकेडिंग कर दी है।

यह भी पढ़ेंः Weather Update: गर्मी से बेहाल मैदान तो पहाड़ों को मिलेगी राहत। 15 जून से बदलेगा मौसम, बारिश का अलर्ट जारी..

धारा–188 के तहत होगी कार्रवाई
इस धारा के लागू होने के बाद यहां नारेबाजी, लाउड स्पीकर का प्रयोग करना वर्जित है। साथ ही सांप्रदायिक भावना भड़काने और किसी भी भ्रामक साहित्य का प्रचार-प्रसार भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस परिधि में बसों, ट्रैक्टर ट्रॉली और अन्य वाहनों के जुलूस की शक्ल में एकत्रित होने पर भी मनाही है। सार्वजनिक सभा और जुलूस बिना अनुमति के नहीं किए जाएंगे। धारा का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: रेडियो कॉलर लगाकर दौड़ेंगे वन दरोगा भर्ती के उम्मीदवार, पढ़ें पूरी जानकारी..

Watch, Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel
Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X