उत्तराखंड: बदलेगा मौसम मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में बारिश के आसार..

0
Rain in Uttarakhand. Hillvani News

Rain in Uttarakhand. Hillvani News

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में अगले चार दिन बारिश के आसार हैं। इससे गर्मी से राहत मिल मिलेगी। शुक्रवार को भी कई पर्वतीय इलाकों में बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज से 14 जून तक फिलहाल कोई अलर्ट नहीं है। जबकि पिछले एक हफ्ते से हीट वेव का अलर्ट चल रहा था। शनिवार को राज्य के पर्वतीय इलाकों में गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के संभावना है। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें: Property and House Tax: उत्तराखंड के सभी निकायों में होगा GIS आधारित सर्वे, सभी प्रॉपर्टी का सर्वे एप के माध्यम से भी होगा..

वहीं 12 जून को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। 13 और 14 जून को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। कुछ जगहों पर दिन के समय तेज सतही झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने 14 जून के बाद राज्य में बारिश में बढ़ोतरी के आसार जताए हैं। वहीं शुक्रवार को गढ़वाल के कई पर्वतीय इलाकों में बारिश हुई। जिससे पर्वतीय इलाकों के तापमान में कमी आई।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन, अब लगेगा भारी जुर्माना। पढ़ें गाइडलाइन..

देहरादून के कुछ इलाकों में आज बारिश के आसार: देहरादून में शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने बारिश की भी संभावना जताई है। वहीं शुक्रवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 40.4 और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा। अधिकतम सामान्य से 5 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। नैनीताल और मसूरी में शुक्रवार दोपहर तक तेज धूप ने गर्मी का अहसास कराया। शाम को अचानक मौसम ने करवट बदली। ठंडी हवाएं चलने लगीं। इससे गर्मी से राहत मिली।

यह भी पढ़ें: वन दरोगा शारीरिक दक्षता परीक्षा को लेकर आदेश जारी, इस तिथि को होगी आयोजित..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X