फूड ग्रेन ATM लगाने वाला तीसरा राज्य बनेगा उत्तराखंड, पैंसों की तरह निकाल सकेंगे राशन। दुकान के चक्कर लगाने से भी मिलेगा छुटकारा..

0
Uttarakhand to become third state to set up food grain ATM.Hillvani News

Uttarakhand to become third state to set up food grain ATM.Hillvani News

Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel

उत्तराखंडः उत्तराखंड खाद्य विभाग जल्द ही एक नई योजना शुरू करने जा रहा है। सरकारी राशन की दुकान से मिलने वाले मुफ्त राशन के लिए पात्र लोगों को अब दुकानों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। यह कहना है खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य का। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड खाद्य विभाग जल्द ही एक नई योजना शुरू करने जा रहा है। मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि जिस तरह आम व्यक्ति एटीएम मशीन से अपनी जरूरत के लिए पैसे निकालते हैं, अब उसी तरह पात्र लोग अनाज ले सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की टनल में हुआ विस्फोट, 1 स्थानीय युवक की मौत। जनता आक्रोशित अधिकारी मौन..

खाद्य मंत्री ने कहा कि विश्व खाद्य योजना के तहत राज्य में फूड ग्रेन एटीएम शुरू होने जा रहा है। विश्व खाद्य योजना के तहत इस संबंध में मंजूरी मिल चुकी है। वर्तमान में फूड ग्रेन एटीएम की योजना सिर्फ उड़ीसा और हरियाणा राज्य में चल रही है, लेकिन अब उत्तराखंड देश का ऐसा तीसरा राज्य होगा। खाद्य मंत्री ने बताया कि यह सिस्टम एटीएम मशीन की तरह काम करेगा। साथ ही इस पर एटीएम मशीन की तरह स्क्रीन होगी।

यह भी पढ़ेंः कल है गंगा दशहरा। जानें पूजन विधि और शुभ मुहूर्त, गंगा स्नान से धुलते हैं 10 तरह के पाप लेकिन इन गलतियां से बचें..

राशन कार्ड धारक यहां आकर एटीएम मशीन की तरह गेहूं, चावल व दाल निकाल सकेंगे। इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जा रहा है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि जिस तरह आम व्यक्ति एटीएम मशीन से अपनी जरूरत के लिए पैसे निकालते हैं, अब उसी तरह पात्र लोग अनाज ले सकते हैं। खाद्य मंत्री ने कहा कि विश्व खाद्य योजना के तहत राज्य में फूड ग्रेन एटीएम शुरू होने जा रहा है। विश्व खाद्य योजना के तहत इस संबंध में मंजूरी मिल चुकी है।

यह भी पढ़ेंः क्या आपकी कार है सुरक्षित? देखें भारत की 53 कारों की Safety Rating, NCAP ने जारी की रिपोर्ट…

Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel
Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X