उत्तराखंड: भाजपा ने सबको चौंकाया, राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी किया घोषित। जानें किसे बनाया उम्मीदवार…

0
BJP declared Uttarakhand Rajya Sabha candidate hillvani news

BJP declared Uttarakhand Rajya Sabha candidate hillvani news

Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel..

देहरादून: राज्यसभा के लिए बीजेपी हाईकमान ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। उत्तराखंड से डॉ. कल्पना सैनी के नाम पर बीजेपी हाईकमान ने मुहर लगाई है। पैनल में जो नाम भेजे गए थे, उनमें एक नाम कल्पना सैनी का भी था। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और त्रिवेंद्र सिंह रावत के नाम सबसे आगे चल रहे थे लेकिन उत्तराखंड से डॉ. कल्पना सैनी को चुना गया है। वर्तमान में डॉ. कल्पना उत्तराखंड सरकार के पिछड़े आयोग की अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। एक व्याख्याता के रूप में करियर की शुरुआत करने वाली डॉक्टर कल्पना 1987 से गांधी महिला विद्यालय की प्राचार्य के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ेंः पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की दिनदहाड़े हत्या, Ak-47 से चली 30 राउंड फायरिंग। सवालों के घेरे में पंजाब सरकार…

बता दें 4 जुलाई को राज्यसभा से खाली हो रही सीटों में से एक सीट उत्तराखंड से भी है। इस बार उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए डॉ. कल्पना सैनी को चुना गया है। बीजेपी के पास राज्यसभा भेजे जाने के लिए नामों की लंबी फेहरिस्त थी, जिसमें से डॉ कल्पना सैनी के नाम पर मुहर लगाई गई है।
डॉ. कल्पना सैनी से जुड़ी कुछ बातें
1- हरिद्वार जिले की रहने वाली हैं कल्पना सैनी।
2- रुड़की में सैनी परिवार में हुआ जन्म।
3- मेरठ विश्वविद्यालय से की पढ़ाई।
4- कल्पना सैनी ने संस्कृत में पीएचडी की डिग्री हासिल की है।
5- 1990 से RSS से जुड़ी हैं कल्पना सैनी।
6- 1995 में BJP से रुड़की में पार्षद बनी।
7- 1995-2000 के बीच रुड़की BJP अध्यक्ष रहीं।
8- उत्तराखंड में पिछड़ा आयोग की अध्यक्ष हैं कल्पना सैनी।
9- बीजेपी में बड़ी महिला नेता के तौर पर जानी जाती हैं।

यह भी पढ़ेंः आ गया हेलमेट पहनने से जुड़ा नया नियम, हेलमेट पहनने पर भी कट सकता 2 हजार का चालान। बचना है तो पढ़ लें ये नए नियम..

इन्हें लगा झटका: राज्यसभा के लिए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहे थे। चंपावत के पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी नाम भी आगे किया जा रहा था। साथ ही पैनल में जो नाम भेजे गए हैं। उनमें अनिल गोयल, कुलदीप कुमार, ज्योति प्रसाद गैरोला, केदार जोशी, कल्पना सैनी, श्यामवीर सैनी और आशा नौटियाल के नाम शामिल थे। बता दें 24 मई को चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव की अधिसूचना जारी की थी। 31 मई तक उम्मीदवारों के नामांकन होंगे। 10 जून को राज्यसभा सीट के लिए मतदान होगा।

यह भी पढ़ेंः रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले बीआरओ में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन..

Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel..
Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X