पहाड़ से लेकर मैदान तक बदलेगा मौसम। भारी बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट, एडवाइजरी भी जारी..
उत्तराखंड: उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। मौसम विभाग ने आगामी 24 मई तक राज्य के अधिकांश पहाड़ी जनपदों से लेकर मैदान में भारी बारिश ,आंधी तूफान ,ओलावृष्टि और बिजली गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया है जिसको लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में आज कहीं कहीं ओलावृष्टि और 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान की संभावना जताई है राज्य में कहीं कहीं बिजली गर्जन के साथ तीव्र बौछार की भी संभावना है। जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया।
यह भी पढ़ेंः लक्ष्य सेन ने पूरी की पीएम मोदी की फरमाइश, आज पहुंच रहे गृह जनपद। CM धामी 24 मई को करेंगे सम्मानित…
इसके अलावा 23 और 24 मई को पहाड़ से लेकर मैदान तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 23 व 24 मई को राज्य के देहरादून ,टिहरी ,उत्तरकाशी ,बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ पर्वतीय इलाकों में ओलावृष्टि व बिजली गिरने के साथ ही 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं मैदानी इलाकों में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक मंगलवार तक मैदान से लेकर पहाड़ तक तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, प्रधानाध्यापिका को किया गया निलंबित। जानें क्यो?
वहीं कुछ इलाकों में 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। राज्य के मैदानी और पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ ही बिजली गिरने की संभावनाओं के मद्देनजर एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में कहा गया कि आंधी व बारिश से पेड़ों और कच्चे मकानों के भी गिरने की संभावना है। बारिश के चलते नदियों में बाढ़ आने और निचले इलाकों में जलभराव की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः अपात्र राशनकार्ड धारकों के खिलाफ सरकार सख्त, 1 जून से होगी FIR और रिकवरी..