बड़ी खबरः केंद्र ने किया ये बड़ा ऐलान, पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता। जानें कितने दाम घटे?
इस महंगाई में आम जनता को बड़ी राहत देते हुए केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को घटाने की घोषणा की है। भारत में ईंधन की दरों को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। ट्विटर पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विशेष रूप से सरकार के सभी अंगों को संवेदनशीलता के साथ काम करने और आम आदमी को राहत देने के लिए कहे जाने के बाद निर्णय लिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि गरीबों और आम आदमी की मदद करने के लिए पीएम मोदी की प्रतिबद्धता के अनुरूप, आज हम अपने लोगों की मदद के लिए और कदमों की घोषणा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः दुःखद: बाइक एक्सीडेंट में 2 बीटेक छात्रों की दर्दनाक मौत..
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क को आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में 7 रुपये प्रति लीटर तक कम हो जाएंगे। इसका सरकार के लिए लगभग 1 लाख करोड़ प्रति वर्ष का राजस्व निहितार्थ होगा। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: बहन के हत्यारे भाईयों को कोर्ट में मिली फांसी की सजा, गंडासे से काटकर की थी हत्या..
प्लास्टिक उत्पादों पर कस्टम ड्यूटी भी घटाई
सीतारमण ने कहा कि हम उन प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल पर भी कस्टम ड्यूटी कम कर रहे हैं, जहां हमारी आयात निर्भरता ज्यादा है। स्टील के कुछ कच्चे माल पर भी आयात शुल्क को घटाया जाएगा। कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि सीमेंट की उपलब्धता को बेहतर करने के लिए मानक अमल में लाए जा रहे हैं और सीमेंट की कीमत कम करने के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स का सहारा लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः जन बजट की तैयारी में धामी सरकार, 7 जून से शुरू होगा विधानसभा बजट सत्र। जानें खास बातें..