दुःखद: बाइक एक्सीडेंट में 2 बीटेक छात्रों की दर्दनाक मौत..

0
Hillvani-Accident-Uttarakhand

Hillvani-Accident-Uttarakhand

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मांडूवाला में बेकाबू बाइक के दीवार से टकराने से बीटेक के दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों बाइक सवार छात्र डॉल्फिन इंस्टीट्यूट से बीटेक की पढ़ाई कर रहे थे। प्रेमनगर पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को देर रात कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि मांडूवाला में एक बाइक हादसे का शिकार हो गई है। सूचना पर झाझरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बहन के हत्यारे भाईयों को कोर्ट में मिली फांसी की सजा, गंडासे से काटकर की थी हत्या..

पुलिस को मौके पर दो छात्र गंभीर रूप से घायल मिले, जिनको 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एसओ प्रेमनगर मनोज नैनवाल ने बताया कि मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ से पता चला कि बाइक सवार सुद्धोवाला में किराये पर रहते हैं और मांडूवाला से सुद्धोवाला की ओर आ रहे थे। मांडूवाला रोड पर बाइक मोड़ पर बेकाबू होकर दीवार से टकरा गई।

यह भी पढ़ें: चारधाम यात्री ध्यान दें! यह हाईवे भारी वाहनों के लिए 3 दिन रहेगा बंद, 7 हजार श्रद्धालु फंसे..

एसओ ने बताया कि मरने वालों में एक नागालैंड के ओसपली कालोनी, कोहिमा सदर निवासी कैलीसेल का बेटा विटोल (22) और दूसरा नागालैंड के ही कोहिमा के एएफसी आगरी फार्म कॉलोनी निवासी केजोलेटो ओक्छो का बेटा एसिटो इचो (22) है। दोनों डॉल्फिन इंस्टीट्यूट में बीटेक के छात्र थे। दोनों छात्रों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई परिजनों के पहुंचने पर की जाएगी।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: सतर्क रहें! मौसम विभाग का अगले 3 दिन का अलर्ट जारी..


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *