भगवान मदमहेश्वर के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खुले, सैकड़ों भक्तों ने पूजा-अर्चना व जलाभिषेक किया…

Lord Madmaheshwar's doors open for summer hillvani news
ऊखीमठ। लक्ष्मण नेगीः पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विश्व विख्यात व सुरम्य मखमली बुग्यालों के मध्य बसे भगवान मदमहेश्वर के कपाट वेद ऋचाओं व मंत्रोच्चारण के साथ शुभ लगनानुसार कर्क लगन में ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये हैं। कपाट खुलने के पावन अवसर पर सैकड़ों भक्तों ने पूजा-अर्चना व जलाभिषेक कर विश्व शान्ति व समृद्धि की कामना की। भगवान मदमहेश्वर के कपाट खुलते ही यात्रा पड़ावों पर रौनक लौटने लगी है। आज गुरूवार को ब्रह्म बेला पर गौण्डार गाँव में मदमहेश्वर धाम के प्रधान पुजारी शिव शंकर ने पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजायें समपन्न कर भगवान मदमहेश्वर सहित तैतीस कोटी देवी-देवताओं का आवाहन किया। ठीक 6 बजे प्रातः भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली का भव्य श्रृंगार कर आरती उतारी तथा भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली गौण्डार गाँव से कैलाश के लिए रवाना हुई।
भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश रवाना होने पर गौण्डार सहित विभिन्न गांवों के भक्तों ने पुष्प, अक्षत्रों से अगुवाई की तथा लाल-पीले वस्त्र अर्पित कर मनौती मांगी। भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ने विभिन्न यात्रा पड़ावों पर भक्तों को आशीर्वाद देते ठीक 10:15 बजे देव दर्शनी पहुंचकर विश्राम किया तथा 10:55 बजे मदमहेश्वर धाम के भण्डारी मदन सिंह पंवार, विशाम्बर पंवार ने धाम से शंख ध्वनि देकर डोली का धाम आने का निमंत्रण दिया तो डोली के साथ चल रहे भक्तों ने शंख ध्वनि देकर निमंत्रण को स्वीकार किया तथा डोली धाम के लिए रवाना हुई। भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली ने मुख्य मन्दिर की तीन परिक्रमा कर सहायक मन्दिरों मे शीश नवाया तथा ठीक 11 बजे कर्क लगन में भगवान मदमहेश्वर के कपाट वेद ऋचाओं व मंत्रोच्चारण के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये। कपाट खुलने के बाद विद्वान आचार्य अभ्युदय जमलोकी ने परम्परानुसार शुद्धिकरण यज्ञ किया तथा तीन सौ से अधिक भक्तों ने भगवान मदमहेश्वर के स्वयभू लिंग पर जलाभिषेक कर विश्व शान्ति व समृद्धि की कामना की।





कपाट खुलने के पावन अवसर पर दिल्ली के प्रसिद्ध उद्योगपति दिनेश कनौडिया द्वारा भक्तों को भगवान मदमहेश्वर की महिमा पर आधारित पुस्तक मदमहेश्वर महात्म्य निशुल्क भेट की गयी तथा लोक निर्माण विभाग ऊखीमठ द्वारा नारायण दत्त जुयाल के नेतृत्व में विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। मदमहेश्वर धाम के कपाट खुलने पर सिक्स सिग्मा चिकित्सा सेवा दिल्ली द्वारा मदमहेश्वर धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर विधिवत शुरू किया गया है जिसका संचालन पूरे यात्रा सीजन में किया जायेगा। इस मौके पर सीओ प्रदीप भारद्वाज, डाॅ0 अनीता भारद्वाज, डोली प्रभारी दीपक पंवार, प्रधान बीर सिंह पंवार, पूर्व प्रधान भगत सिंह पंवार, शिव सिंह रावत, मदमहेश्वर घाटी विकास मंच अध्यक्ष मदन भटट्, धीर सिंह रावत, मनोज मैठाणी, मोहन मैठाणी, सन्तोष कपर्वाण, समरजीत कुंवर, मृत्युंजय हिरेमठ, मनोज पटवाल, नरेन्द्र सिंह नेगी, कुवर सिंह नेगी, रवीन्द्र रावत, राजीव भटट्, अरविन्द पंवार, खुशहाल सिंह नेगी, आशीष राणा, वन दरोगा पदमा दत्त पाण्डेय, राजस्व उप निरीक्षण दिवाकर डिमरी, सन्दीप बेजवाल, कैलाश सिंह कुंवर, एस पी भटट्, कुलदीप, विनोद रावत व देश-विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु व हक- कूकधारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: आयुर्वेद विवि में हुई गड़बड़ी की होगी विजिलेंस जांच, घेरे में आ सकते हैं कई सफेदपोश..