Chardham Yatra: इस दिन खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, तैयारियों में जुटा प्रशासन
चमोली: 8 मई को भगवान बद्री विशाल के कपाट ग्रीष्म काल के लिए खुल रहे हैं जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जोशीमठ प्रशासन के द्वारा बद्रीनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान संबंधित विभागों को समय रहते सभी व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। यात्रा शुरू होने से पहले इस बार प्रसाशन की पहली प्राथमिकता सड़क मार्ग को दुरुस्त करना है।बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क कटिंग का कार्य चल रहा है कई जगहों पर अभी भी सड़क ठीक नहीं हो पाई है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान चट्टी, रडांग बैंड, कंचन गंगा, गोविंदघाट ,खचरा नाला,के पास सड़क कटिंग का कार्य चल रहा है साथ ही सड़क को डामरीकरण कर ओर व्यवस्थित किया जा रहा है। यात्रा से पहले जहां जहां पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो रही है वहां पर व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए बीआरओ को निर्देश दिए गए हैं।