धूमधाम से मनाया गया लोसर पर्व, खेली गई आटे की होली..

0

उत्तरकाशी: विकासखंड भटवाड़ी की प्रमुख विनीता रावत एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत ने लोसर मेले डुंडा में बतौर मुख्य अतिथि में सम्मिलित हुए। जहां मेला आयोजक समिति के द्वारा अपनी संस्कृति के तहत उनका स्वागत सम्मान किया गया और मेले में सम्मिलित होकर अतिथियों ने इन लोगों के साथ रासो, नृत्य  एवं देवी कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मेले का आनंद लिया। पौराणिक संस्कृति के अनुसार जाड़ भोटिया समुदाय का प्रसिद्ध लोसर मेला आटे की होली खेल कर मनाया गया।

यह भी पढ़ें: देवभूमि हुई शर्मसार, यहां नवजात शिशु का क्षत विक्षत शव मिलने से फैली सनसनी..

मेले में समुदाय के लोग देव डोलियों से सुख संपत्ति की मनौतियां करते है और अपने घरों से पुराने झंडे उतारकर नए झंडे चढ़ाए। जादुंग नेलांग से विस्थापित डुंडा में रह रहे जाड़ भोटिया समुदाय के लोसर पर्व में तीसरे दिन की सुबह लोगों ने अपनी धार्मिक आस्था के प्रतीक झंडों को बदलकर नए झंडे लगाए। उसके बाद पूरे डुंडा व बीरपुर गांव में आटे की होली खेली गई। समुदाय के युवकों और महिला पुरुषों के जत्थों ने एक दूसरे पर आटा लगाकर लोसर पर्व की शुभकामनाएं दी। तीन दिन तक चले इस आयोजन में पहली रात को समुदाय लोगों ने अतीशबाजी कर दीवाली के रुप में मनाया, जबकि दूसरा दिन हरियाली देकर दशहरे के रूप में मनाया जाता है।

यह भी पढ़े: फुल टाइम नौकरियों के बराबर देश की जीडीपी में यूट्यूबर्स का बड़ा योगदान..

इस मेले के लिए डुंडा से बाहर के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले समुदाय के अनेक लोग अपने घरों में पहुंचे थे। इसके उपरांत रिंगाली देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर पारंपरिक वेशभूषा में सजकर पारंपरिक नृत्य करते है। इस मौके पर समुदाय ने रिंगाली देव डोली की विशेष पूजा अर्चना कर सुख संपन्नता के लिए मनौती मागते है। इसके बाद बौद्ध पंचांग के अनुसार शुरू होने वाले नए साल के लिए लोगों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े: यूक्रेन से वतन लौटे मेडिकल छात्र को सरकार ने दी बड़ी राहत..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X