अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल पहुंचेंगे अल्मोड़ा, देखें मिनट टू मिनट कार्यक्रम..
अल्मोड़ा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल यानि सोमवार को अल्मोड़ा भ्रमण पर आ रहे हैं। यहां वह नए कलक्ट्रेट भवन के उद्घाटन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। जिला प्रशासन ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे है। उन्होंने बताया कि 06 सितम्बर को प्रातः 10ः30 बजे देहरादून से प्रस्थान कर 11ः30 बजे एसएसजे परिसर (सिमकनी मैदान) अल्मोड़ा पहुॅचेंगे। उन्होंने बताया कि 11ः55 बजे रघुनाथ सिटी मॉल अल्मोड़ा से जन आर्शीवाद रैली में प्रतिभाग करते हुये शिखर होटल तिराहा पर आगमन करेंगे। 12ः35 बजे शिखर होटल तिराहा से पैदल भ्रमण कर 12ः45 बजे रैमजे इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।
अच्छी खबर: बदरीनाथ-केदारनाथ सहित चारधाम का प्रसाद पहुंचेगा आपके द्वार, जाने कैसे..
उन्होंने बताया कि 2ः30 बजे रैमजे इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा से विकास भवन के लिये प्रस्थान करेंगे। 3ः25 बजे नवीन कलेक्ट्रेट भवन का लोकापर्ण एवं विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास करेंगे। 4ः15 बजे अल्मोड़ा से देहरादून के लिये प्रस्थान करेंगे। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्र रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट इस जनपद के भ्रमण पर आ रहे है। उन्होंने बताया कि 06 सितम्बर को प्रातः 10ः30 बजे देहरादून से प्रस्थान कर 11ः30 बजे एसएसजे परिसर (सिमकनी मैदान) अल्मोड़ा पहुॅचेंगे। उन्होंने बताया कि 11ः55 बजे रघुनाथ सिटी मॉल अल्मोड़ा से जन आर्शीवाद रैली में प्रतिभाग करते हुये शिखर होटल तिराहा पर आगमन करेंगे। 3ः00 बजे अल्मोड़ा से देहरादून के लिये प्रस्थान करेंगे।
हल्द्वानी: पुलिसकर्मी की हरकत से ख़ाकी हुई शर्मसार, जनता ने जमकर की धुनाई..
इस कार्यक्रम में जनपद प्रभारी मंत्री/पेयजल एवं जनगणना उत्तराखण्ड विशन सिंह चुफाल भी प्रतिभाग करेंगे। वह 06 सितम्बर को प्रातः 6ः00 बजे पिथौरागढ से प्रस्थान कर 10ः00 बजे सर्किट हाउस अल्मोड़ा पहुंचेंगे। 12ः30 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जन आर्शीवाद रैली में प्रतिभाग करेंगे तथा 3ः00 बजे अल्मोडा से हल्द्वानी के लिये प्रस्थान करेेंगे। इधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन आशीर्वाद रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। तय किया गया कि सिमकनी मैदान से युवा मोर्चा द्वारा विशाल बाइक रैली एवं महिला मोर्चा द्वारा विभिन्न स्थानों में पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया जाएगा शिखर तिराहे पर अनुसूचित मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद शिखर तिराहे से पैदल विशाल जुलूस के साथ मिलन चौक होते हुए रैमजे इंटर कॉलेज के परिसर में पहुंच कर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्यों एवं सरकार का विजन जनता के समक्ष रखेंगे।