उत्तराखंडः मवेशियों को चारा देने जा रही बुजुर्ग महिला पर भालू ने किया हमला, हायर सेंटर रेफर..

0
Elderly woman attacked by bear. Hillvani

उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ता जा रहा है। इसने इंसानों के साथ ही वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों कि चिंता भी बढ़ा दी है। दिसंबर माह शुरू होने के बाद भालू के हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वहीं आज सोमवार को उतरकाशी के भटवाड़ी मुख्यालय के पाही गांव में भालू ने बुजुर्ग महिला को हमला कर घायल कर दिया। घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। भालू के इस तरह दिन में हमला करने से ग्रामीणों में भय का माहौल बन गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पूत बना कपूत… इकलौता बेटा ही निकला रिटायर्ड पिता का हत्यारा, पढ़ें पूरा मामला..

मिली जानकारी के अनुसार पाही गांव की महिला रूक्मणी देवी(65) पत्नी सुरेंद्र सिंह हर दिन की तरह दोपहर तीन बजे गांव के पास बनी छानी में मवेशियों को पानी व चारा देने जा रही थी। तभी वहां पहले से घात लगाकर बैठे भालू ने अचानक रूक्मणी पर हमला कर दिया। भालू के हमले में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर भालू को भगाकर महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी पहुंचाया, जहां घायल महिला के प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग महिला को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जनपद में भालू के हमले की यह 13वीं घटना है, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। इससे पूर्व बीते 27 नवंबर को रैथल गांव में भालू ने एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

यह भी पढ़ेंः क्या अब देश में रह जाएंगे सिर्फ 4 सरकारी बैंक? इन बैंकों का खत्म होगा वजूद, पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *