Dehradun: हाथी ने माता-पिता संग स्कूटी में जा रहे बच्चे को सूंड से खींचा, फिर पटक कर मार डाला..

0
Elephant tramples child to death on road. Hillvani

उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष कोई नई बात नहीं है। वही जंगलों में बढ़ते मानव हस्तक्षेप के चलते जंगली जानवर आबादी का रुख कर रहे हैं। ऐसे में मानव जीवन के लिए भी खतरा बना रहता है। वहीं आज थानों वन रेंज में कोठारी मोहल्ला जौलीग्रांट निवासी एक छठवीं के छात्र को हाथी ने पटक कर मार डाला। माता पिता ने किसी तरह अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार, घटना शाम करीब 4:15 के आसपास की बताई जा रही है। जब कमल थापा और उनकी पत्नी नीलम देहरादून से अपने पुत्र कुणाल थापा (12) को स्कूटी में बीच में बैठकर कालू सिद्ध मंदिर की तरफ आ रहे थे।

यह भी पढ़ेंः अलविदा दिवाकर भट्ट.. यूं ही नहीं मिली थी फील्ड मार्शल की उपाधि, जानिए उनके प्रमुख आंदोलन और संघर्षगाथा..

बताया जा रहा है कि कालू सिद्ध मंदिर से कुछ दूर पीछे थानो वन रेंज के जंगल में हाथी ने स्कूटी से बीच में बैठे छठवीं कक्षा के छात्र कुणाल थापा को सूंड से नीचे खींचकर पटक कर मार डाला। पति-पत्नी ने किसी तरह अपनी जान बचाई। हाथी इसके बाद भी वही खड़ा रहा। जिसके बाद छात्र के पिता कमल थापा ने आग जलाकर किसी तरह हाथी को भगाया। वह अपने पुत्र को लेकर किसी तरह जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने कुणाल थापा को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलती ही काफी लोग जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे। घटना से माता-पिता और आस-पड़ोस के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ेंः अलर्ट! चुनाव आयोग के SIR के नाम पर ठगी शुरू, ऐसे कॉल-मैसेज आएं तो रहें सावधान..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed