कैबिनेट बैठक आज, कई मुद्दों पर हो सकता है फैसला..

0
Hillvani-Cabinet-Meeting-Uttarakhand

Hillvani-Cabinet-Meeting-Uttarakhand

देहरादून: धामी कैबिनेट की आज सचिवालय में महत्वपूर्ण बैठक होनी है। वहीं मौजूदा कोविड-19 के हालातों को देखते हुए और आगामी विधानसभा चुनाव में लगने वाली आचार संहिता को देखते हुए मंत्रिमंडल की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। मंत्रिमंडल की बैठक आज शाम सात बजे सचिवालय के विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में प्रस्तावित है। वहीं प्रदेश में कोविड-19 से लगातार बिगड़े हालातों को देखते हुए इस बैठक में ओमीक्रोन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकता हैं।

यह भी पढ़ें: अब गाँव गॉंव में बनेगी लाइब्रेरी

इसके अलावा शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग में लैपटॉप और टेबलेट के वितरण को लेकर भी सरकार द्वारा कैबिनेट की बैठक में फैसला किया जा सकता है। बैठक में स्वास्थ्य, कृषि, उद्यान समेत अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सरकार फैसला ले सकती है। प्रदेश के राजकीय उद्यानों को लीज पर देने, उद्यान विभाग में सेवाएं दे चुके माली को प्रशिक्षित घोषित करने का प्रस्ताव कैबिनेट में आ सकता है। इसके अलावा कोविड संक्रमण से निपटने के साथ सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में कई फैसले ले सकती है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: यहां त्यौहार मनाने का अंदाज और परंपराएं है सबसे निराली, देशभर में अनूठी संस्कृति के लिए है विख्यात..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X