कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में प्रथम विज्ञानं एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग आयोजित
उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद यूकास्ट विज्ञान धाम देहरादून के सहयोग द्वारा विज्ञानं भवन पीएमश्री राजकीय कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी में प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग 2025 का जिला स्तरीय आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न ब्लॉकों से ब्लॉक समयन्वयक एवं मार्गदर्शक शिक्षकों के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम का मुख्य विषय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं जलवायु कार्यवाही पर प्रतिभागियों लिखित एवं ओरल क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया l
कार्यक्रम के जिला समन्वयक लोकेंद्र सिंह परमार ने बताया कि जनपद से चयनित श्रेष्ट चार बाल वैज्ञानिक विज्ञान धाम देहरादून में 28-30 नवंबर को विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे एवं इस दौरान आयोजित प्रथम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग में भी प्रतिभाग करेंगे l
कार्यक्रम में प्रथम स्थान भटवाड़ी ब्लॉक से आयुष राणा, ध्रुव रावत कुलवन्ती,लक्ष्मी ने प्राप्त किया l द्वितीय स्थान डुंडा से उर्वशी अमन विष्ट , आयुष, सचिन ने प्राप्त किया, तृतीय स्थान चिन्यालीसौड़ ब्लॉक से नवरात्री, खुशी, शिवानी, दिया ने प्राप्त किया l
कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक डुंडा गीतांजलि जोशी , ब्लॉक समन्वयक चिन्याली सौड़ गंभीर राणा , सुनील सेमवाल सहयोग किया l कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य सुबोध चंद, प्रधानाचार्य अनिल बिष्ट, जिला समन्वयक लोकेन्द्र परमार द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया l
