उत्तराखंडः घास काट रही महिला को गुलदार ने मार डाला, घर से कुछ दूरी पर मिला शव..
Hillvani-Guldar-Uttarakhand
उत्तराखंड के जंगलों में बढ़ते मानवीय हस्तक्षेप और गुलदारों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि से मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ गया है। साल दर साल मनुष्य पर गुलदार के हमले और मौत का ग्राफ बढ़ रहा है। बावजूद इसके सरकार इंसानों का खून पी रहे गुलदारों से लोगों को बचाने के लिए असहाय बनी है। आबादी के ईद-गिर्द चप्पे-चप्पे पर गुलदार मौत बनकर लोगों की जान ले रहे हैं और सरकार महज मुआवजा देने तक सीमित रह गई है। प्रदेश के सभी जिलों में बीते कुछ समय से गुलदार मनुष्यों के लिए मुसीबत बन गया है। विशेषकर महिलाओं और बच्चों के लिए। रात के अंधेरे में गुलदार दबे पैर से लोगों के करीब पहुंचकर उन्हें मौत के घाट उतार रहा है। कुमाऊं हो या फिर गढ़वाल सभी लोग गुलदार की दहशत में हैं।
यह भी पढ़ेंः टिहरी डैम से वाहनों की आवाजाही बंद, जानें क्यो?
पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में गुलदार के हमले से एक महिला की मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर की है जब महिला घर के पास घास काट रही थी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया है। जानकारी के अनुसार, घटना बृहस्पतिवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। पोखड़ा विकासखंड के बगड़ीगाड गांव में महिला रानी देवी (65) पत्नी रमेश बंदूणी घर के पास ही घास काट रही थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। खोजबीन करने पर महिला का शव घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर मिला है। सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की गई।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में UCC के नियमों में बड़ा बदलाव, आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म..
