CBIC Recruitment 2025: ITI वालों के लिए निकली सरकारी नौकरी, 92000 तक मिलेगी सैलरी। जल्द करें आवेदन..

0
CBIC Recruitment. Hillvani

CBIC Recruitment. Hillvani

CBIC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए कस्टम विभाग में जॉब पाने का शानदार अवसर है। कस्टम कमिश्नर ऑफिस ने ट्रेड्समैन और सीमैन जैसे पदों पर नई भर्ती करने की घोषणा की है। विज्ञापन भी जारी हो चुका और 8 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम (CBIC) इस भर्ती अभियान के जरिए मरीन विंग में ग्रुप सी पोस्ट पर उम्मीदवारों की नियुक्ति करेगा। इस वैकेंसी में फॉर्म भरने की एप्लिकेशन विंडो अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 तक खुली रहेगी। तब तक आप कभी भी फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। पढ़ें पूरी जानकारी..

यह भी पढ़ेंः NABARD Grade A Recruitment 2025: नाबार्ड ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड A पद पर निकाली भर्ती, एक लाख सैलरी। ऐसे करें आवेदन..

CBIC Bharti 2025: पद की डिटेल्स
पद का नाम              वैकेंसी
ट्रेड्समैन                   03
सीमैन                        11
ग्रीजर                       04
सीनियर स्टोर कीपर 01
कस्टम डिपार्टमेंट में नौकरी के लिए योग्यता
कस्टम विभाग में ट्रेडसमैन के पद पर वैकेंसी फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों के पास मैकेनिक/डीजल/फिटर/टर्नर/वेल्डर/इलेक्ट्रीशियन/इंस्ट्रूमेंटस/कारपेंट्री में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। 10वीं पास या इसके समकक्ष योग्यता और 2 साल का इंजीनियरिंग/ऑटोमोबाइल/शिप रिपेयर संगठन में काम का अनुभव भी हो।

कस्टम विभाग में नौकरी के लिए आयु सीमा
आयुसीमा: पदानुसार अभ्यर्थियों की आयुसीमा 25-30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
सैलरी: चयनित उम्मीदवारों को पोस्टवाइज 19900/- से लेकर 92,300/- रुपये तक 7th CPC के तहत प्रति माह वेतन मिलेगा।
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, पीईटी, मेडिकल फिटनेस के जरिए अभ्यर्थियों का चयन होगा।
आवेदन का फॉर्मेट: ऑफलाइन
आवेदन शुल्क- निशुल्क

भर्ती का नोटिफिकेशन: CBIC Recruitment 2025 Notification PDF

आवेदन कैसे करें?
कस्टम विभाग की इस भर्ती में ऑफलाइन आवेदन लिए जाएंगे। ऐसे में आपको ऑनलाइन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन का कोई लिंक नहीं मिलेगा। आवेदन के लिए आपको भर्ती के नोटिफिकेशन से आवेदन पत्र के प्रारूप का प्रिंट आउट निकालना होगा। इसके बाद अपना इसमें अपनी सभी जानकारी पेन से भर दें। सही जगह पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ चिपकाएं। अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, जन्मतिथि जैसी जानकारी बिल्कुल सही भरें। आवेदन पत्र के साथ 10वीं की मार्कशीट, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, एज प्रूफ, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट और अन्य डॉक्यूमेंट्स को अटैच करके कस्टम कमीशन को फॉर्म भेज दें। पता है- ऑफिस ऑफ द कमिश्नर ऑफ कस्टम्स (प्रिवेंटिव), 5th फ्लोर, पांचवी मंजिल, कैथॉलिक सेंटर, ब्रॉडवे, कोचिन 682031।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X