बॉलीवुड स्टाइल आइकन रिया कपूर ने पैंटालून्स का फेस्टिव एडिट कलेक्शन किया लॉन्च…

देहरादून: भारत के सबसे लोकप्रिय फैशन और लाइफस्टाइल रिटेल ब्रांड पैंटालून्स (आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड – ABFRL का हिस्सा) ने अपना नया फेस्टिव एडिट कलेक्शन लॉन्च किया।
बॉलीवुड स्टाइल आइकन रिया कपूर द्वारा क्यूरेट यह कलेक्शन हर अवसर और त्योहार के लिए वर्सेटाइल और फैशन-फॉरवर्ड लुक्स पेश करता है।
यह लॉन्च पैंटालून्स के नए री-डिज़ाइन किए गए स्टोर – आर सिटी मॉल, घाटकोपर में हुआ, जो ब्रांड की नई रिटेल पहचान को दर्शाता है। यह स्टोर एक फैशन-फर्स्ट और वाइब्रेंट डेस्टिनेशन है, जो ग्राहकों के लिए शॉपिंग अनुभव को और मजेदार बनाता है। लॉन्च के मौके पर रिया कपूर ने एक एक्सक्लूसिव स्टाइलिंग मास्टरक्लास भी आयोजित की।
रिया कपूर का स्टाइलिंग सेशन – लॉन्च का मुख्य आकर्षण रहा। लॉन्च के दौरान रिया कपूर ने पैंटालून्स कलेक्शन से मिक्स-एंड-मैच कर स्टाइलिश और प्रैक्टिकल लुक्स बनाने के टिप्स दिए। अपने बोल्ड और यूनिक फैशन सेंस के लिए मशहूर रिया ने शॉपर्स को दिखाया कि कैसे कोई भी आसानी से अलग-अलग अवसरों के लिए सही लुक तैयार कर सकता है— चाहे वह ऑफिस के लिए चीक वर्कवियर हो, त्योहारों के लिए एथनिक स्टाइल हो या कैजुअल आउटिंग।
फेस्टिव एडिट कलेक्शन – हर मूड के लिए स्टाइल शामिल हैं। पैंटालून्स का यह कलेक्शन मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों स्टाइल्स को मिलाकर तैयार किया गया है। इसमें ज्वेल टोन कलर्स, लक्ज़री टेक्सचर्स, मॉडर्न सिल्हूट्स और मज़ेदार लेयरिंग ऑप्शंस शामिल हैं, जो फैमिली गैदरिंग, फेस्टिव पार्टी या डेली फैशन – हर मौके के लिए परफेक्ट हैं।
स्टोर लॉन्च पर पैंटालून्स और OWND! की CEO संगीता तनवानी ने कहा, “आर सिटी मॉल स्टोर का रीलॉन्च हमारे ग्राहकों को एक नया और एडवांस शॉपिंग अनुभव देता है, जो पैंटालून्स की फैशन-फर्स्ट फिलॉसफी को दर्शाता है। स्टोर की मॉडर्न और एनर्जेटिक डिजाइन ग्राहकों को फैशन एक्सप्लोर करने और स्टाइल में एक्सपेरिमेंट करने के लिए प्रेरित करती है। रिया कपूर का स्टाइल इस ऊर्जा को और मजबूत करता है और हमारे ग्राहकों को खुद को आत्मविश्वास के साथ व्यक्त करने के लिए प्रेरित करता है।”
रिया कपूर ने कहा, “पैंटालून्स के नए और फैशन-फॉरवर्ड कलेक्शन से मुझे बेहद प्रेरणा मिली। यह वर्सेटाइल और ट्रेंडी कलेक्शन हर मौके और मूड के लिए परफेक्ट है। आर सिटी मॉल का नया स्टोर अनुभव भी उतना ही आकर्षक है—ब्राइट, मॉडर्न और वेलकमिंग। मैं हमेशा मानती हूं कि स्टाइल खुद को एक्सप्रेस करने का तरीका है, और पैंटालून्स की नई पहचान इसे खूबसूरती से सेलिब्रेट करती है। अपने पसंदीदा फेस्टिव लुक्स क्यूरेट करना और शॉपर्स को नए एक्सपेरिमेंट के लिए प्रेरित करना मेरे लिए बेहद खुशी की बात थी।”
लगभग 30,000 वर्ग फुट में फैला पैंटालून्स का नया स्टोर पूरी तरह से एक फैशन डेस्टिनेशन के रूप में डिजाइन किया गया है। इसके ऑल-व्हाइट और कंटेम्पररी इंटीरियर्स ब्रांड की विविध कलेक्शंस को
एक्सप्लोर करने के लिए एक ताजगी भरा मंच पेश करते हैं, जिससे फैशन की खोज आसान और आनंददायक बन जाती है। यह नया रूप पैंटालून्स की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें वह ग्राहकों के लिए एक सहज, एक्सप्रेसिव और आकर्षक शॉपिंग अनुभव तैयार करता है—एक ऐसी जगह जहां ट्रेंड्स, पर्सनल स्टाइल और फैशन डिस्कवरी का संगम होता है।
मुंबई के सबसे आसानी से पहुंचने योग्य क्षेत्रों में स्थित, यह नया स्टोर फैशन और स्टाइल का हब बन गया है। यहां 20 से अधिक फैशन ब्रांड्स की पूरी रेंज मौजूद है, जिनमें पैंटालून्स के लोकप्रिय इन-हाउस लेबल्स जैसे रंगमंच, हनी, पेरग्रिन, पीपल, SF जीन्स को., 7 Alt और इंडस रूट शामिल हैं। साथ ही खासकर चुने गए पार्टनर ब्रांड्स भी यहां उपलब्ध हैं।
ग्राहक यहां एक ही छत के नीचे कपड़ों और एथनिक वियर से लेकर एक्सेसरीज, कलर कॉस्मेटिक्स और फ्रेग्रेंस तक हर ज़रूरत पूरी कर सकते हैं—इसे वास्तव में एक वन-स्टॉप डेस्टिनेशन बना देता है।
भारत में 27 साल से ज्यादा समय से फैशन की यात्रा को दिशा दे रहा पैंटालून्स अब इस रीलॉन्च के साथ अपने अगले अध्याय की शुरुआत कर रहा है। आर सिटी मॉल का नया स्टोर ब्रांड की फैशन-फॉरवर्ड, मॉडर्न और पूरी तरह ग्राहक-केंद्रित पहचान को दर्शाता है और आने वाले समय के लिए भारतीय रिटेल अनुभव का नया मानक तय करता है।
नई फेस्टिव एडिट कलेक्शन देहरादून के पैंटालून्स स्टोर्स पर उपलब्ध है।