तेंदुए का आतंक: हिंदाव क्षेत्र के इन विद्यालयों में अवकाश घोषित, अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं भी स्थगित…

0
Hillvani-Guldar-Uttarakhand

Hillvani-Guldar-Uttarakhand

टिहरी गढ़वालः पहाड़ से लेकर मैदान तक गुलदार और बाघ लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। जंगलों से निकल बाघ और गुलदार लोगों के घरों तक पहुंच रहे हैं। जिसके चलते कई अनहोनियां सामने आ रही हैं। उत्तराखंड में टिहरी जिले के भिलगना ब्लॉक के पट्टी ग्यारह गांव हिंदाव क्षेत्र में गुलदार की दहशत बरकार है। जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों में तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया है। साथ ही विद्यालयों में होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। आपको बता दें कि बता दें कि गुलदार ने हिंदाव पट्टी में कोट के महर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह कैंतुरा की बेटी साक्षी (13) को अपना निवाला बना लिया था। घटनास्थल से करीब 50-60 मीटर आगे झाडिय़ों में उसका क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। इसके बाद से ही क्षेत्र में दहशत बनी हुई है। वहीं गुलदार विगत तीन माह में तीन मासूम बच्चों को अपना शिकार बना चुका है।

यह भी पढ़ेंः दान: अम्बानी ने दान की करोड़ो की धनराशि, BKTC अध्यक्ष ने जताया आभार…

उप शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह केंतुरा ने बताया की गुलदार प्रभावित प्रथमिक विद्यालय महर गांव, प्राथमिक विद्यालय भोड़गांव, प्रथमिक विद्यालय पूर्वांल गांव, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंथवाल गांव के स्कूलों में सोमवार से बुधवार तक तीन दिनों का अवकाश घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन विद्यालयों में होने वाली अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं को स्थगित किया गया है। स्कूल खुलने के बाद परीक्षाएं कराई जाएंगी। वहीं रेंजर आशीष नौटियाल ने बताया कि गांव में किशोरी की मौत के बाद वहां मचान बनाकर शूटर तैनात किया गया है। गुलदार के शव के पास लौटने का इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः सरस मेले के द्वितीय दिवस पर पशुपालन विभाग द्वारा गोष्ठी का आयोजन किया गया…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X