उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर फिर उठी आवाज..

0

Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन की ओर से गुरुवार को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित एक्स अभियान दिनभर ‘No NPS, No UPS, Only OPS’ ट्रेंड करता रहा। इस अभियान में उत्तराखंड से भी बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारियों ने पोस्ट कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। एक्स अभियान को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों में उत्साह देखा गया और सभी ने पुरजोर ढंग से यूपीएस का विरोध किया

यह भी पढ़ेंः फर्जी रजिस्ट्री घोटाला में एक्शन, उत्तराखंड समेत 5 राज्यों में ED की बड़ी छापेमारी…

शिक्षक और कर्मचारियों ने एक स्वर में मांग कि है कि कर्मचारियों को सिर्फ और सिर्फ पुरानी पेंशन दी जाए। प्रदेश के सभी मुख्यालय, निदेशालय, विधानसभा एवं सचिवालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी अभियान में बढ़-चढ़कर योगदान दिया। अब दो से छह सितंबर तक सभी कर्मचारी काली पट्टी बंधकर काम करेंगे। साथ ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः सरकार गिराने की साजिश का क्या है सच? प्रदेश की सियासत गरमाई, बढ़ी हलचल। क्या होगी जांच?

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X