उत्तराखंड में मॉनसून का कहर, भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त..
उत्तराखंड में भारी बारिश का प्रकोप जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक कई जगह भारी बारिश आफत बनी हुई है। हालांकि, कुछ जिलों में बारिश का सिलसिला धीमा पड़ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में आंशिक बादल मंडरा रहे हैं। कहीं-कहीं घने बादलों के बीच तीव्र वर्षा के दौर होने का क्रम अगले कुछ दिन बना रहने का अनुमान है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः 5 हजार करोड़ के अनुपूरक बजट में जानिए किस विभाग को कितना मिला…
मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में भी बौछारें पड़ सकती हैं। उत्तराखंड में मानसून का कहर जारी है। देहरादून में भी भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। रोज ही भारी बारिश हो रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में हालात खराब हो रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः UKPSC: लोअर PCS के 117 पदों पर जल्द होगी भर्ती, पढ़ें..