उत्तराखंडः प्रदेश में 25 अक्टूबर तक संपन्न करा लिए जाएंगे निकाय चुनाव..
Uttarakhand Municipal Elections 2024: राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव कराने को लेकर राज्य सरकार ने हाई कोर्ट को बताया कि 25 अक्टूबर तक चुनाव संपन्न करा लिए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति भी अगस्त अंत या सितंबर पहले सप्ताह तक कर ली जाएगी। प्रदेश के अपर सचिव शहरी विकास नितिन सिंह भदौरिया ने ये जानकारी मंगलवार को हाईकोर्ट में दी। इस मामले से संबंधित जनहित याचिकाओं पर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रितु बाहरी एवं न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ में सुनवाई हुई।
यह भी पढ़ेंः RBI ने दी चेतावनी.. अपने बैंक खाते में न करें ये काम, वरना जाना पड़ सकता है जेल..
कोर्ट ने राज्य सरकार से पूर्व के आदेश के अनुपालन में निकाय चुनाव के कार्यक्रम के संबंध में जानकारी मांगी थी। पूर्व में कोर्ट ने सरकार से यह बताने को कहा था कि प्रदेश में कब तक राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति कर ली जाएगी और निकाय चुनाव कब तक संपन्न करा लिए जाएंगे। अपर सचिव शहरी विकास नितिन सिंह भदौरिया ने कोर्ट को अवगत कराया कि इस माह के अंतिम सप्ताह या सितंबर पहले सप्ताह में राज्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति हो जाएगी।
यह भी पढ़ेंः Google की वॉर्निंग.. फोन से तुरंत हटाएं ये ऐप्स, नहीं तो बैंक अकाउंट होगा खाली…
वहीं राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर ने भी कोर्ट को अवगत कराया कि लोकसभा चुनाव होने की वजह से राज्य में तय समय के भीतर निकाय चुनाव नहीं हो पाए। क्योंकि राज्य का प्रशासन लोकसभा चुनाव में जुटा था। इसके बाद मानसून में प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य में जुटना पड़ा। ऐसी परिस्थिति में शासन निकाय चुनाव कराने में सक्षम नहीं था। सरकार 25 अक्तूबर तक निकाय चुनाव कराने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ेंः Latest Bank Jobs 2024: नैनीताल बैंक में PO और मैनेजर समेत ढेरों पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन..