Weather Update: उत्तराखंड में अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम, पढ़ें…
मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल में अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में कहीं-कहीं हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज दौर की बारिश होने का अनुमान है। अगले 5 दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहेगा।
यह भी पढ़ेंः गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर मिले 3 शव, अब तक 6 की मौत। अभी और शव मिलने की संभावना..
मौसम विज्ञान ने हिदायत दी है कि संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने की आशंका है, जिससे सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं। भूस्खलन वाले क्षेत्र में रहने वाले लोग सतर्क रहें। चार धाम या अन्य स्थानों की यात्रा करने वाले तीर्थयात्री और स्थानीय लोग सतर्कता बरतें। बेहद जरूरी होने पर ही वे यात्रा करें। यात्रा के दौरान खड़ी ढलानों पर भी नजर रखें।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः आर्मी कमांडो का अस्पताल में निधन, क्षेत्र में शोक की लहर..