ध्यान दें: देहरादून में स्वतंत्रता दिवस पर इन रूटों पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक..
स्वतंत्रता दिवस पर परेड ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान जारी किया है। इस दौरान परेड के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर जीरो-जोन रहेगा। और परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहन, ठेलियां व रेहडियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: अनियंत्रित टैंकर ने पांच महिला यात्रियों को कुचला, दो की मौत..
यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था
1- वीआईपी व अधिकारी ईसी रोड, सर्वे चौक से रोजगार तिराहा से कांवेन्ट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआइपी द्वार (मुख्य गेट नंबर-एक) से प्रवेश करेंगे।
2- स्वतंत्रता दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले सभी नागरिक आदि अपने वाहन कांवेंट तिराहा से लैंसीडोन चौक के दोनों ओर, मंगला देवी इंटर कालेज/आइआरडीटीए आडिटोरियम निकट सर्वे चौक में पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड के दोनों सामान्य प्रवेश द्वार (गेट नंबर चार व पांच) से कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे।
3- धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले समस्त वाहन दून क्लब एवं आइआरडीटीए में पार्क होंगे।
4- सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कालेज ग्राउंड में पार्क होंगे।
राजपुर रोड से परेड में प्रतिभाग व दर्शको के वाहन सेंट जोसेफ सुभाष रोड पर दीवार के किनारे एक तरफ व लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर पार्क होंगे।
यह भी पढ़ेंः विश्व धरोहर में शामिल होंगे उत्तराखंड के पंच बदरी व पंच केदार..
विक्रमों के लिए डायवर्ट व्यवस्था
1- दो नंबर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस भेजे जाएंगे।
2- तीन नंबर रूट (धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की ओर से भेजे जाएंगे।
3- पांच नंबर रूट (आइएसबीटी रूट), आठ नंबर रूट (कांवली रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे।
4- प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम प्रभात कट से वापस भेजे जाएंगे।
5- राजपुर रूट के विक्रम ग्लोब चौक से पैसिफिक तिराहे होते हुए बैनी बाजार से वापस राजपुर रोड पर भेजे जाएंगे।
सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था
1- आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर की ओर जाएंगी।
2- रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से आराघर को ओर वापस भेजी जाएंगी।
3- रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसें सहस्त्रधारा क्रांसिग से सहस्त्रधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर से भेजी जाएंगी।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand: धामी मंत्रिमंडल ने इन प्रस्तावों पर लगाई मुहर, पढ़ें…
बैरियर व्यवस्था
परेड ग्राउंड के चारों ओर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए आउटर व इनर बैरियर व्यवस्था की जाएगी।
आउटर प्वाइंट
1- ईसी रोड सर्वे चौक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरिएंट चौक, पैसिफिक तिराहा।
2- केवल वीआईपी व पासधारक वाहन सीमित संख्या में प्रवेश कर सकेंगे।
इनर प्वाइंट
1-रोजगार तिराहा, कनक चौक, रोजगार तिराहा, लैन्सडाउन चौक, कांवेंट तिराहा।
2- पासधारकों व वीवीआईपी को छोड़कर इनर प्वाईंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउंड के अंदर नही जाएंगे।
3- आम नागरिक परेड मैदान के बाहर निर्धारित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड मैदान के प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे ।
यह भी पढ़ेंः UKSSSC LT Admit Card 2024: Assistant Teacher परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड..