रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा.. खाई में गिरा बोलेरो वाहन, दो की मौत..

0
Vehicle accident in Uttarakhand. Hillvani News

Vehicle accident in Uttarakhand. Hillvani News

पहाड़ों में हो रहे हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन हो रहे इन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। वहीं रुद्रप्रयाग में शुक्रवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया। तिलवाड़ा-रतनपुर मोटर मार्ग पर एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। वाहन में पांच स्थानीय लोग सवार थे। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः मॉनसून के दृष्टिगत डेंगू, मलेरिया रोकथाम हेतु एनएचएम मिशन निदेशक ने दिए दिशा-निर्देश..

जानकारी के अनुसार, घटना शाम करीब पांच बजे की है। तिलवाड़ा, रतनपुर अंद्रिया घेंगड़ मोटर मार्ग पर अचानक चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। टीम ने घायलों को खाई से निकालकर रुद्रप्रयाग अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ेंः ध्यान दें! 1 जुलाई से बदल जाएगा सिम कार्ड से जुड़ा ये नियम..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed