फोन चलाना होगा महंगा, रिचार्ज की कीमतें बढ़ी। जियो और एयरटेल के बाद VI ने भी बढ़ाए दाम..
जिस बात की आशंका जताई जा रही थी, वह सही साबित हो रही है। आम चुनावों के खत्म होते ही टेलिकॉम कंपनियों ने मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। देश में लगातार बढ़ती महंगाई आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। लोकसभा चुनाव खत्म होते हैं हमेशा की तरह एक बार फिर प्रतिदिन इस्तेमाल में आने वाली अलग-अलग चीजों की कीमतों में इजाफा हो रहा है। पहले टोल टैक्स में बढ़ोतरी, फिर दूध के दामों में बढ़ोतरी और अब टेलीकॉम कंपनियों ने भी आपकी जेब खाली करने का मन बना लिया है। गुरुवार को देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने मोबाइल टैरिफ में 12 से 15 फीसदी बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इसके एक दिन बाद भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने भी मोबाइल टैरिफ की दरों में 10 से 21 फीसदी इजाफे का एलान कर दिया है। बढ़े हुए टैरिफ तीन जुलाई 2024 से लागू होंगे।
यह भी पढ़ेंः कार्तिक स्वामी आने वाले श्रद्धालुओं को अब देना होगा शुल्क, दरें तय। इनको मिलेगी छूट..
रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब वोडाफोन-आइडिया (VI) ने भी अपने टैरिफ प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया है। VI ने टैरिफ कीमतें बढ़ाने का ऐलान जियो और एयरटेल द्वारा अपनी टैरिफ दरें बढ़ाने के एक दिन बाद किया गया है। शुक्रवार को वीआई ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए नए प्लान लॉन्च किए। वोडाफोन-आइडिया ने अपने टैरिफ की दरें 20 प्रतिशत तक बढ़ाई हैं। वोडाफोन-आइडिया की नई टैरिफ दरें 4 जुलाई से लागू होंगी। बता दें कि टेलिकॉम कंपनियों ने नवंबर 2021 के बाद पहली बार टैरिफ में बड़ा इजाफा किया है। इसका मकसद एवरेज रेवेन्यू पर यूजर बढ़ाना है। जानकारों का कहना है कि टेलिकॉम कंपनियों ने 5जी सर्विसेज के लिए भारी निवेश किया है। मसलन जियो और एयरटेल ने 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है लेकिन अब तक उन्हें इस इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न नहीं मिला है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड की प्रमुख बोली भाषा गढ़वाली और कुमाउनी में युवा पीढ़ी और बच्चों की रुचि नहीं!