International Yoga Day 2024: टिहरी में धूमधाम से मनाया गया योग दिवस, लोगों ने एक दूसरे को दी बधाई..
International Yoga Day 2024: पूरे देश के साथ देवभूमि उत्तराखंड में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। देवभूमि उत्तराखंड में आज केदारनाथ से लेकर हरिद्वार व योग नगरी ऋषिकेश तक योग की गंगा बही। वहीं टिहरी मुख्यालय में 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योग समिति, नेहरू युवा केंद्र संगठन, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं विकासार्थ विद्यार्थी द्वारा बौराड़ी स्टेडियम, नई टिहरी में योगाभ्यास आयोजित किया गया।
इस दौरान वहां मौजूद लोगों को योग के फायदों से अवगत कराया गया साथ ही योग कक्षाओं की भी जानकारी दी गई। इस दौरानग कमल सिंह महर, मणिका राणा एवं जगजीत सिंह नेगी द्वारा लोगों को योगाभ्यास कराया गया। योग दिवस के अवसर पर खेम सिंह चौहान, पंकज तिवारी, भवानी राणा, संगीता राणा, सतीश थपलियाल, मंजीत, गोविंद रावत, विश्वजीत नेगी, विजय सिंह नेगी, आकाँक्षा रौथाण, शिवानी मनवाल, मनीष, अनूप सहित नई टिहरी क्षेत्र के कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Weather: झमाझम बारिश का पूर्वानुमान, इन जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट..