पौड़ी : बेलपानी गांव के पास स्थित एक निजी कंपनी के सोलर प्लांट में लगी आग..
Fire broke out in the solar plant : जिला पौड़ी गढ़वाल के एकेश्वर ब्लॉक के अंतर्गत सतपुली से 12 किमी दूर राजस्व क्षेत्र बेलपानी गांव के पास स्थित एक निजी कंपनी के सोलर प्लांट में शुक्रवार यानी आज सुबह आग लग गई। आग लगने का कारण सोलर प्लांट के इन्वर्टर में शॉर्ट-सर्किट होना बताया जा रहा है।
ये भी पढ़िए : Forest fire in Uttarakhand : उत्तराखंड : 24 घंटे में 54 स्थानों पर जंगलों में भड़की आग, 75.18 हेक्टेयर जंगल प्रभावित..:
सोलर प्लांट की बैटरियां जलकर खाक | Fire broke out in the solar plant
थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की घटना की सूचना मिलते ही थाना सतपुली से तत्काल पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई तथा रेंजर, वन विभाग को सूचित किया गया। सभी टीमों ने स्थानीय लोगों की सहायत से पानी का टेंकर मंगवा कर आग पर काबू पाया गया।घटनास्थल में पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम समेत स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग की लपटें इतनी भयंकर थी कि कुछ ही मिनटों में सोलर प्लांट की बैटरियां जलकर खाक हो गई।
ग्रामीणों को आग लगने का खतरा | Fire broke out in the solar plant
आग लगने से वहां रखीं कई बैटरी और उसके चार्ज करने के लिए लगे पैनल आदि जलने से भारी नुकसान पहुंचा है। कंपनी को करोड़ों के नुकसान होने की बात कही जा रही है। प्लांट के ऊपर बसे ग्राम गादे, चमदल समेत अन्य गावों के ग्रामीणों को आग लगने का खतरा बन गया।आग लगाने के करीब दो घंटे बाद पौड़ी से फायरकर्मी भी राहत एवं बचाव कार्य हेतु मय उपकरण के मौके पर पहुंचे।
सभी के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया। किसी जनहानि का होना नहीं पाया गया। आग लगने का कारण सोलर प्लांट के इनवर्टर में शॉर्ट सर्किट होना पाया गया।
ये भी पढ़िए : केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को लेकर केदार सभा में दिखा आक्रोश, यात्रा का सम्पूर्ण बहिष्कार की दी चेतावनी..