नेहरु युवा केन्द्र और त्रिहरी यूथ क्लब गांव गांव जाकर लोगों को मतदान हेतु कर रहे जागरूक..
टिहरी जनपद के पिपली गांव में नेहरू युवा केंद्र संगठन और त्रिहरी यूथ क्लब के संयुक्त प्रयास से मतदाता जागरूकता पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिसमें लोगों को निष्पक्ष मतदान एवं शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवियों मणिका, आंचल एवं अंजलि ने मतदान जागरूकता की शपथ गांव वालों को कराई और उन्होंने यह संदेश दिया कि किस प्रकार हम एक निष्पक्ष मतदान प्रणाली का हिस्सा बन सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दलबदल का खेल.. क्या यह दिग्गज नेता फिर ज्वाइन करेगा BJP? कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें..
नेहरू युवा केंद्र पूर्व में भी मतदान जागरूकता पर कार्यक्रम करवाता आ रहा है और उनका कहना रहा है कि चुनाव चलने तक इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी करवाते रहेंगे। शनिवार को भी त्रिहरी यूथ क्लब के साथ नेहरू युवा केंद्र का यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। जिससे कई लोग निष्पक्ष मतदान के प्रति जागरूक हुए। वहीं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करने वालों में अभिषेक, आयुषी, संदीप, आज़म, किशोर, साक्षी, सचिन, अनु, प्रदीप, राहुल, नरेंद्र, मणिका आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ेंः Code of conduct in Uttarakhand : उत्तराखंड में आचार संहिता के दौरान यह होंगे प्रतिबंध, इन जरूरी बातों का रखें ध्यान..