खेल नीति 2021 के तहत इन 9 खिलाड़ियों को वन दरोगा के पद पर दी गई नौकरी..
Players were given jobs on Forest Inspector post : खेल नीति 2021 के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में पदक लाने वाले खिलाडियों को सीधे नौकरी दिए जाने की व्यवस्था की गई। जिसके तहत सीएम धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने सोमवार को मुख्य सेवक सदन में 9 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिए। इन 9 खिलाड़ियों को वन दरोगा के पद पर नौकरी दी गई। जबकि दो खिलाड़ियों को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बनाया गया है।
ये भी पढिए : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए आयोग की तरफ से की गई यह खास तैयारी..
इन खिलाड़ियों को वन दरोगा के पद पर नौकरी दी गई | Players were given jobs on Forest Inspector post
बता दे वन दरोगा के पद पर हल्द्वानी नैनीताल की नव्या पांडे, डिफेंस कालोनी देहरादून की उन्नति शर्मा, रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर के लोकेश शाह, पिथौरागढ़ की शोभा कोहली, रुड़की हरिद्वार के शुभम कुमार, काशीपुर ऊधमसिंह नगर के हिमांशु तिवारी, रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर की खुशबू यादव, मल्ली नाली अल्मोड़ा के मंगल सिंह, जखोली रुद्रप्रयाग के आशीष सिंह को नियुक्ति दी गई। जबकि रानीखेत अल्मोड़ा की मनीषा बिष्ट, पाण्डेयखोला अल्मोड़ा के ध्रुव रावत, द्वाराहाट अल्मोड़ा के दिवाकर पुजारी, खुडबुड़ा देहरादून के हर्षित शर्मा एवं पौड़ी गढ़वाल के अंकित कुमार को वन आरक्षी के पद पर नौकरी दी गई।
अल्मोड़ा की शुभांगिनी शाह को सहायक प्रशिक्षक खेल बनाया गया | Players were given jobs on Forest Inspector post
वहीं खेलों में पदक लाने पर पिथौरागढ़ के मान सिंह को खेल विभाग में उप खेल अधिकारी के पद पर नियुक्ति दी गई है। जबकि द्वाराहाट जिला अल्मोड़ा की शुभांगिनी शाह को सहायक प्रशिक्षक खेल बनाया गया है। डिफेंस कालोनी देहरादून निवासी खिलाड़ी प्रदीप रावत और तपोवन इनक्लेव देहरादून निवासी सविता गुंरुग को युवा कल्याण विभाग में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी के पद पर नियुक्ति मिली।
रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर के निखिल भारती और चोबटाखाल पौड़ी के सचिन सिंह रावत को व्यायाम प्रशिक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई है। इसके अलावा मो.सोहेल, कार्तिक राणा, ईशु भारती, अभिषेक वर्मा, गायत्री नेगी, नितेश सिंह व शशांंक क्षेत्री को गृह विभाग में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त किया गया है।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा खेल और खिलाड़ियों के हितों के लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं। नौकरी पाने वाले खिलाड़ियों ने जितनी निष्ठा से खेलों में मुकाम हासिल किया है। मुझे उम्मीद है कि वे उसी तरह अपने विभागों में पूरी निष्ठा और मेहनत से काम कर नाम रोशन करेंगे।
ये भी पढिए : UKPSC ने प्रधानाचार्य के कुल 692 पदों पर निकाली भर्ती, जाने कब से कर सकते आवेदन..