रेलवे ने देहरादून से काठगोदाम तक चलने वाली ट्रेन को किया शार्ट टर्मिनेट..
Train running from Dehradun to Kathgodam was short terminated : रेलवे ने देहरादून से काठगोदाम तक चलने वाली ट्रेन को शार्ट टर्मिनेट किया है। ट्रेन से काठगोदाम तक जाने वाले यात्रियों को कुछ दिन परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बता दे 4120 नंबर की यह ट्रेन हल्द्वानी में रोक दी जाएगी। इसके बाद वहीं से इसे वापस किया जाएगा। हल्द्वानी से काठगोदाम रेलवे ट्रैक पर कार्य चलने के कारण रेलवे ने यह फैसला किया।
ये भी पढिए : देहरादून : अलग-अलग थाना क्षेत्रों में साइबर ठगों ने लोगों को बनाया शिकार..
ट्रेन 13 मार्च तक सिर्फ हल्द्वानी तक ही जाएगी | Train running from Dehradun to Kathgodam was short terminated
देहरादून से काठगोदाम जाने वाली 4120 नंबर की ट्रेन रात्रि 11:30 बजे से चलती है। सुबह 4:20 बजे काठगोदाम से 4119 नंबर की ट्रेन बनकर वापस देहरादून लौटती है। रेलवे के आदेशानुसार यह ट्रेन 13 मार्च तक सिर्फ हल्द्वानी तक ही जाएगी और वहीं से लौट जाएगी। फिलहाल इस ट्रेन को हल्द्वानी तक चलाने के संबंध में आदेश हैं। 13 मार्च तक यह ट्रेन हल्द्वानी तक ही जाएगी और वहीं से लौट जाएगी।
ये भी पढिए : श्रीनगर में एक बार फिर सजने जा रही नाटकों की महफिल, 5 मार्च से राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का आयोजन..