कोटद्वार : सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता..
Anganwadi workers held demonstration : कोटद्वार में आज गुरुवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन की जिला इकाई ने नगर में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर जुलूस-प्रदर्शन किया। बता दे प्रदर्शनकारी 18 हजार न्यूनतम वेतन देने, सेवानिवृत्ति के बाद तीन लाख की धनराशि देने की मांग कर रहे थे। मांगों का निस्तारण न होने की दशा में कार्य बहिष्कार जारी रखने की बात कही।
जिलाध्यक्ष पूनम कैंत्यूरा के नेतृत्व में दुगड्डा, एकेश्वर, द्वारीखाल, पोखड़ा व जयहरीखाल ब्लाक की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हिंदू पंचायती धर्मशाला में एकत्रित हुई, जहां से आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका/मिनी कर्मचारी संगठन के बैनर तले रैली रोडवेज बस अड्डा, लालबत्ती चौराहा, झंडाचौक होते हुए तहसील परिसर पहुंची।
कार्यकर्ताओं को मानदेय के रूप में दिया जा रहा मात्र नौ हजार | Anganwadi workers held demonstration
तहसील में हुई सभा में जिलाध्यक्ष पूनम कैंत्यूरा ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय के रूप में मात्र नौ हजार दिया जा रहा है। इस मानदेय में परिवार का भरण-पोषण करना कठिन हो रहा है। जबकि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की समस्त योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करती हैं।
कम संसाधन व विकट परिस्थिति में भी वे अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे रही हैं। बावजूद सरकार उनकी मांगों को नहीं मान रही है। कहा कि सरकार को आंगनबाड़ी संगठनों से तत्काल वार्ता करनी चाहिए, जिससे मांगों का निस्तारण हो सके।
अन्यथा पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन का कार्यबहिष्कार जारी रहेगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री को विभिन्न मांगों से संबंधित मांग पत्र भी भेजा गया।
प्रदर्शन में रहे मौजूद | Anganwadi workers held demonstration
प्रदर्शन करने वालों में प्रांतीय अध्यक्ष बसंती रावत, दुगड्डा ब्लाक अध्यक्ष उषा गोस्वामी, द्वारीखाल ब्लाक अध्यक्ष गीता, एकेश्वर ब्लाक अध्यक्ष संतोषी, पोखड़ा ब्लाक अध्यक्ष ज्योति बिष्ट, जयहरीखाल ब्लाक अध्यक्ष दिक्का देवी के साथ ही कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।
ये भी पढिए : उत्तराखंड : पर्यटन और तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य में बनाए जा रहे 18 नए हेलीपैड..